ब्लॉगिंग की दुनिया में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 17 साल, बोले- "इस ब्लॉग में आत्मा है और वो आप सब हो"

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Apr, 2025 04:24 PM

amitabh bachchan completed 17 years of blogging

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न केवल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं, बल्कि वो एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर खुद को समय के साथ अपडेट रखा है। जहाँ एक ओर उनके फिल्मी किरदारों ने लाखों दिलों पर राज किया है, वहीं...

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न केवल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं, बल्कि वो एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर खुद को समय के साथ अपडेट रखा है। जहाँ एक ओर उनके फिल्मी किरदारों ने लाखों दिलों पर राज किया है, वहीं दूसरी ओर उनके ब्लॉग भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने टम्बलर पर ब्लॉगिंग के 17 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर उन्होंने फिर से एक खास ब्लॉग लिखा है। तो आइए जानते हैं बिग बी ने अपने नए ब्लॉग में क्या लिखा है-

 

ब्लॉग के 17 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने लिखा: "काम, सेहत, व्यवहार और सोच पर विशेषज्ञों और अपने शुभचिंतकों के विचार पढ़ता हूं और उनके योगदान की हमेशा सराहना करता हूं। जो लगातार लिखते हैं, अपने विचार साझा करते हैं, वे सभी सराहना के योग्य हैं।"

उन्होंने ब्लॉगिंग को एक प्रकार का तकनीकी वरदान बताया, जिसके जरिए शब्दों की शक्ति को पूरी दुनिया तक पहुंचाया जा सकता है।

 


अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक AI द्वारा बनाई गई तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे एक लैपटॉप के सामने बैठकर लिखते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा: "आज के समय में तकनीक के साथ कदम मिलाकर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यह ब्लॉग आप सभी लोगों की वजह से जिंदा है। इसमें जान है, आत्मा है, और वह आत्मा आप सब हो।"

PunjabKesari

 

ब्लॉग नहीं, एक रिश्ता है  
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा: "जब कोई बताता है कि 17 साल बीत गए हैं, तो विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन यह सब संभव हुआ है, क्योंकि मेरी एक्सटेंडेड फैमिली ने इसके हर एक ब्लॉग को जिया, निभाया और इसे मिसाल बनाने का काम किया।"

साल 2008 से जारी ब्लॉगिंग का सफर
अमिताभ बच्चन ने साल 2008 में टम्बलर (Tumblr) पर ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। शुरुआत में यह एक साधारण माध्यम था अपने विचारों को शेयर करने का, लेकिन देखते ही देखते यह एक डिजिटल डायरी बन गई-जिसमें उनकी भावनाएँ, दिनचर्या, समाज और जीवन पर दृष्टिकोण सबकुछ शामिल है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

103/3

9.5

Delhi Capitals are 103 for 3 with 10.1 overs left

RR 10.84
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!