थोड़ा ज्यादा हो गया था, इतने की जरूरत नहीं..गंदे इशारों पर लड़के को डांटने पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 10:52 AM

malaika arora addresses inappropriate behavior by contestant on hip hop india

बाॅलीवुड की फिटरनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा इस समय रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया 2'  में नजर आ ही हैं। इस शो के दौरान मलाइका ने  16 साल के एक लड़के को बुरी तरह फटकार लगाई थी। वह कंटेस्टेंट डांस के दौरान मलाइका की ओर गंदे इशारे कर रहा था। मलाइका को यह...

मुंबई: बाॅलीवुड की फिटरनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा इस समय रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया 2'  में नजर आ ही हैं। इस शो के दौरान मलाइका ने  16 साल के एक लड़के को बुरी तरह फटकार लगाई थी। वह कंटेस्टेंट डांस के दौरान मलाइका की ओर गंदे इशारे कर रहा था। मलाइका को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने उसे सबके सामने बुरी तरह डांटा था।  

PunjabKesari

अब मलाइका ने उसे फटकारने पर रिएक्ट किया।मलाइका ने उस लड़के टैलेंट की तारीफ भी की, और कहा कि उन्हें उसे डांटने का इरादा बिल्कुल नहीं था। मलाइका ने कहा- 'शायद उस वक्त, मेरा उसे डांटने या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो, वह गलत है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं बस यह कहने जा रही थी कि तुम बहुत ज्यादा कर रहे हो। तुम जो भी कर रहे हो, उसे थोड़ा कम करो। इतना कुछ करने की कोई ज़रूरत नहीं है।'

PunjabKesari


मलाइका ने आगे कहा- 'हम यहां बैठे हैं, हम तुम्हारे जज हैं। तुम 16 साल के हो। हम गाते भी हैं। हम इसका मजाक भी उड़ाते हैं। हम गाने में थोड़ा ड्रामा भी करते हैं, जो सब ठीक है। हम किस भी करते हैं। हम अपने होंठ भी काटते हैं। यह सब अभिव्यक्ति का एक हिस्सा है, जो मुझे बिल्कुल ठीक लगता है। शायद उस पल, मुझे लगा कि यह थोड़ा ज्यादा था। वह एक टैलेंटेड डांसर है, और वास्तव में अच्छा बच्चा है।'

मालूम हो कि 16 साल के उस कंटेस्टेंट के डांस और हरकतों को देख भड़कीं मलाइका ने सबके सामने उससे कहा था- 'ये चल क्या रहा है? 16 साल का बच्चा है। डांस कर रहा है, सीधा मुझे देखकर। फ्लाइंग किस कर रहा है, आंख मार रहा है। मम्मी का नंबर दो।'

'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीजन की बात करें तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाता है। इसमें मलाइका अरोड़ा के अलावा रेमो डिसूजा जज हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!