Edited By suman prajapati, Updated: 26 Mar, 2025 04:53 PM

बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता हंसल मेहता से सामना हुआ। विवाद की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के बाद हुई, जब हंसल मेहता ने इस घटना की निंदा...
मुंबई. बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता हंसल मेहता से सामना हुआ। विवाद की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के बाद हुई, जब हंसल मेहता ने इस घटना की निंदा की। इसके बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने 2020 में कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस को गिराए जाने के वक्त चुप्पी क्यों साधी थी। इस घटना के बाद हंसल मेहता ने खुलकर बताया कि आखिर क्यों उन्होंने कंगना के मुद्दे पर अपनी आवाज नहीं उठाई थी। फिल्ममेकर के जवाब के बाद कंगना ने भी उन पर तीखा पलटवार किया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक्ट के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। इसके कुछ ही समय बाद, उनके मुंबई स्थित स्टूडियो में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी, और बाद में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने उसे ध्वस्त कर दिया। इस घटना के बाद हंसल मेहता ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। इसी दौरान, एक सोशल मीडिया यूजर ने हंसल मेहता से सवाल किया कि उन्होंने कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई।

हंसल मेहता का जवाब
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए हंसल मेहता ने लिखा, "क्या कंगना के घर में भी इसी तरह की तोड़फोड़ हुई थी? क्या गुंडे उसके परिसर में घुसे थे? क्या यह उसकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने के लिए किया गया था या फिर यह केवल एफएसआई (Floor Space Index) उल्लंघन का मामला था? मैं इस बारे में ज्यादा नहीं जानता, कृपया मुझे जानकारी दें।"

कंगना रनौत का पलटवार
हंसल मेहता के इस बयान पर कंगना भड़क गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए लिखा: "उन्होंने मुझे हर तरह के आपत्तिजनक नामों से बुलाया, मुझे धमकियां दीं, आधी रात में मेरे चौकीदार को नोटिस थमाया, और फिर सुबह अदालतें खुलने से पहले ही बुलडोजर लेकर आ गए। मुंबई हाईकोर्ट ने इस पूरी कार्रवाई को गैर-कानूनी करार दिया था। लेकिन तब इन लोगों ने मेरी पीड़ा का मजाक उड़ाया था और मेरे सार्वजनिक अपमान का जश्न मनाया था।"
उन्होंने आगे लिखा: "ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और औसत दर्जे ने आपको कड़वा और मूर्ख बना दिया है। यह कोई तीसरी श्रेणी की वेब सीरीज या घटिया फिल्म नहीं है, जो आप बनाते हैं। मेरे संघर्ष से जुड़े मामलों में झूठी बातें और एजेंडा फैलाने की कोशिश मत कीजिए।"
2020 में कंगना के ऑफिस पर चला था बुलडोजर
बता दें, 2020 में BMC ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस के कुछ हिस्सों को अवैध निर्माण बताकर ध्वस्त कर दिया था। उस समय कंगना और शिवसेना के बीच काफी टकराव चल रहा था और इस घटना को राजनीतिक बदले की कार्रवाई के रूप में देखा गया था।
हंसल मेहता ने दिया अपना पक्ष
इस पूरे विवाद में हंसल मेहता ने कुणाल कामरा का समर्थन किया। उन्होंने 2000 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'दिल पे मत ले यार' के समय के एक अनुभव को भी साझा किया। हंसल के मुताबिक, फिल्म रिलीज के बाद उनके ऑफिस में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई थी और उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया था।