Edited By Mehak, Updated: 26 Mar, 2025 01:50 PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान करने को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने उन्हें दूसरी बार समन भेजा है और पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। पहले भी खार पुलिस ने कुणाल...
बाॅलीवुड तड़का : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान करने को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने उन्हें दूसरी बार समन भेजा है और पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
पहले भी खार पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजा था, जिसमें उन्हें मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया था। हालांकि, कुणाल कामरा ने हाजिर होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था, जिसे पुलिस ने ठुकरा दिया। अब उन्हें एक नई तारीख पर फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इसके अलावा, खार पुलिस 'The Habitat Studios' से जुड़े लोगों, स्टाफ और वहां मौजूद अन्य लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है। यह वही स्टूडियो है, जहां पर कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता पढ़ी थी, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने द हैबिटैट स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की थी।
मामले की जांच जारी है, और पुलिस कामरा से पूछताछ करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।