Edited By Mehak, Updated: 24 Mar, 2025 12:04 PM

कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर मजाक उड़ा रहे हैं। इस बयान के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो के दौरान...
बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर मजाक उड़ा रहे हैं। इस बयान के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो के दौरान तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया।
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में कुणाल कामरा एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं, 'पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई, उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए।' इसके बाद वे कहते हैं, 'ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आखों में चश्मा हाय, एक झलक दिखलाए कभी गुवाहटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए।' उन्होंने यह शब्द एक गाने के अंदाज में गाए, जो फिल्म दिल तो पागल है के लोकप्रिय गाने से मेल खाता था।
शिवसेना कार्यकर्ताओं का हंगामा
कुणाल कामरा के इस बयान के बाद मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ मचाई। यह वही होटल था, जहां कुणाल ने एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' वाला तंज करते हुए वीडियो शूट किया था। इस हंगामे के बाद, भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत शिवसेना नेता राहुल कनाल और लगभग 40 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस विवादित वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। संविधान ने हमें बोलने का अधिकार दिया है, लेकिन जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें अपनी बात सोच-समझकर कहनी चाहिए। विचारधाराएं और मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि कोई ऐसा बयान न दिया जाए, जिससे पुलिस या कानून व्यवस्था में कोई समस्या पैदा हो।'
यह विवाद इस समय चर्चा का विषय बन गया है और इसके बाद अब हर किसी की नजर इस पर टिकी हुई है।