Edited By suman prajapati, Updated: 21 May, 2025 11:20 AM

'मैंने दिल तुझको दिया' और 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर सोहेल खान भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल पंजाब पहुंचे, जहां...
मुंबई. 'मैंने दिल तुझको दिया' और 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर सोहेल खान भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल पंजाब पहुंचे, जहां उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान संग मुलाकात की। अब खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सोहेल खान संग मुलाकात की तस्वीरों को पंजाब के सीएम मान ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है और एक्टर संग मुलाकात का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा- आज चंडीगढ़ आवास पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोहेल खान मिलने आए। उनकी खास मेहमानवाजी का अवसर मिला। सोहेल ने पंजाब और वहां के निवासियों द्वारा मिल रहे प्यार की दिल से सराहना की। तस्वीरों में सोहेल खान और भगवंत मान एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में भगवंत मान एक्टर को गोल्डन टेंपल की एक प्रतिमा गिफ्ट के तौर पर देते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि एक अन्य फोटो में दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर, एक्टर सोहेल खान लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन जल्द ही फिल्मों में कमबैक करेंगे। बीते साल उन्होंने साउथ सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार नंदमुरि बालाकृष्ण की आने वाली अनटाइटल फिल्म को साइन किया है, जिसमें वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।