Edited By suman prajapati, Updated: 19 May, 2025 12:08 PM

कमाल आर खान उर्फ केआरके बॉलीवुड के मुखर एक्टर्स में से एक हैं, जो बिना झिझके खुलकर अपनी बात लोगों के बीच रखते हैं। हाल ही में उन्होंने को पाकिस्तान के लिए जासूसी वाली 'देशद्रोही' ज्योति मल्होत्रा के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ज्योति...
मुंबई. कमाल आर खान उर्फ केआरके बॉलीवुड के मुखर एक्टर्स में से एक हैं, जो बिना झिझके खुलकर अपनी बात लोगों के बीच रखते हैं। हाल ही में उन्होंने को पाकिस्तान के लिए जासूसी वाली 'देशद्रोही' ज्योति मल्होत्रा के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी खबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बोला कि देश के गद्दारों में एक और नाम जुड़ गया है।
कमाल आर खान ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की खबर शेयर करते हुए लिखा है, ''देश के गद्दारों में एक और नाम जुड़ गया यूट्यूबर jyoti Malhotra का! इससे पहले भी काफ़ी ग़द्दार पकड़े जा चुके हैं!''
क्या है ज्योति मल्होत्रा का मामला
हिसार पुलिस के मुताबिक, हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी, जो भारत की गुप्त जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को देती थी। ज्योति 3 बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और उन पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी। हालांकि, अब जासूसी के आरोप में पुलिस ने 15 मई को ज्योति को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अब केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
बता दें, ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोवर्स हैं। उनके 'ट्रैवेल विद जो' नाम के यूट्यूब हैंडल पर 3 लाख 78 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।