शादी के 8 महीने बाद रिश्ते में खटपट या कुछ और...पति संग एक कमरे में नहीं रहती सुरभि ज्योति

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 May, 2025 03:23 PM

surbhi jyoti reveals she and husband sumit suri have separate rooms at home

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वैसे देखें तो शादी के बाद आमतौर पर कपल एक साथ रहते हैं लेकिन सुरभि और उनके पति सुमित सूरी ने अलग रहने का रास्ता चुना। जी हां, दोनों एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग...

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वैसे देखें तो शादी के बाद आमतौर पर कपल एक साथ रहते हैं लेकिन सुरभि और उनके पति सुमित सूरी ने अलग रहने का रास्ता चुना। जी हां, दोनों एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग कमरों में रहते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह जो बेहद ही दिलचस्प है।

PunjabKesari

सुरभि ज्योति और एक्टर सुमित सूरी ने साल 2024 में शादी की थी। अब शादी के कुछ महीनों बाद सुरभि ने खुलासा किया है किदोनों एक ही घर में रहते हुए अलग-अलग कमरों में रहते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है जो काफी दिलचस्प है। सुरभि ज्योति ने बताया कि दोनों पति-पत्नी घर से काम करते हैं। शूटिंग न होने पर वह भी घर से ही अपने बाकी काम संभालती हैं। ऐसे में काम के दौरान डिस्टर्बेंस न हो इसलिए दोनों ने अपने-अपने कमरे अलग कर लिए हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'हमें बाहर जाना पसंद नहीं है। हम घर पर रहकर खुश हैं और हमने अपने पसंद के हिसाब से अलग कमरे बना लिए हैं। मेरे पास मेरी अलमारी, मेरा बाथरूम, मेरा कमरा है और सुमित के पास उनका। कभी वह अपने कमरे में होते हैं, कभी मैं। हम साथ हैं लेकिन हमें अपना स्पेस चाहिए।'

PunjabKesari

बता दें कि सुरभि और सुमित की पहली मुलाकात म्यूजिक वीडियो ‘हांजी – द मैरिज मंत्र’ के सेट पर हुई थी। इस गाने में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। वहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर प्यार में पड़ गए। 27 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में दोनों ने शादी कर ली।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!