'धरती पर कोई भगवान है तो वे कुत्ते..जॉन अब्राहम के इस बयान से मचा बवाल, भड़के यूजर्स बोले- कुछ भी भौंक देते हैं ये लोग

Edited By suman prajapati, Updated: 29 May, 2025 04:08 PM

john abraham s statement created a ruckus about dogs and god

एक्टर जॉन अब्राहिम बॉलीवुड इंडस्ट्री के जितने दमदार हीरो हैं, उतने ही बड़े वो डॉग लवर्स भी है। उन्हें अक्सर कई बार डॉग्स के साथ देखा गया है। इनता ही नहीं, कई इवेंट्स पर भी वो जानवरों को लेकर बातें करते रहते हैं। इसी बीच हाल ही में जॉन ने जानवरों को...

मुंबई. एक्टर जॉन अब्राहिम बॉलीवुड इंडस्ट्री के जितने दमदार हीरो हैं, उतने ही बड़े वो डॉग लवर्स भी है। उन्हें अक्सर कई बार डॉग्स के साथ देखा गया है। इनता ही नहीं, कई इवेंट्स पर भी वो जानवरों को लेकर बातें करते रहते हैं। इसी बीच हाल ही में जॉन ने जानवरों को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला, जिसे लेकर वह बुरी तरह फंस गए। यूजर्स उन्हें उनके बयान के लिए जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं।
 4


दरअसल, जॉन अब्राहिम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं- ''ईमानदारी से कहूं तो मैं एक नास्तिक हूं, लेकिन मेरा भरोसा इस बात पर है कि अगर धरती पर कोई भगवान है तो वे कुत्ते हैं। ये मेरा निजी मानना है और मैं उनकी पूजा करता हूं। मैं हर जानवर की पूजा करता हूं, जब मैं जानवरों को देखता हूं तो सोचता हूं कि इनसे क्या सीख सकता हूं। कुत्ते आपके साथ स्पेशली काफी अच्छे होते हैं भले ही आप उनके साथ कैसा भी व्यवहार करें।''


जॉन अब्राहम का ये वीडियो जैसे ही सामने आया, लोग बुरी तरह भड़क गए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। एक यूजर ने लिखा, ''क्या कुछ भी भौंक देते हैं ये लोग।'' दूसने ने लिखा, ''वो बकवास कर रहा है।'' अन्य ने कहा, ''बेवकूफ डॉग को किसने बनाया उसके बारे में बात कर।' एक और ने लिखा-'कैसी मूर्खतापूर्ण बात कही है।' ऐसे ही कमेंट कर अन्य यूजर्स ने भी जॉन के इस वीडियो पर भड़ास निकाली।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!