रश्मिका मंदाना की नई दोस्ती ने मचाई ग्लोबल लेवल पर धूम, स्टिच के साथ जुड़ी अनोखी बॉन्डिंग

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 19 May, 2025 02:54 PM

rashmika mandanna s new friendship created a buzz at the global level

रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। इस बार उनकी नई पोस्ट में उनका नया 'BFF' नजर आ रहा है – वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज की मच अवेटेड समर एंटरटेनमेंट फिल्म 'लिलो एंड स्टिच' का शरारती और क्यूट स्टिच।

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। इस बार उनकी नई पोस्ट में उनका नया 'BFF' नजर आ रहा है – वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज की मच अवेटेड समर एंटरटेनमेंट फिल्म 'लिलो एंड स्टिच' का शरारती और क्यूट स्टिच।

रश्मिका, जो अपने मजेदार किरदारों, यादगार अंदाज और पॉप-कल्चर के प्रति अपने अनोखे प्यार के लिए जानी जाती हैं, इस बार प्यारे, नटखट नीले एलियन स्टिच के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं, जिससे फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

"इतना क्यूट कि संभालना मुश्किल, और इतना क्रेज़ी कि नजरअंदाज़ करना नामुमकिन। मेरी बेस्टी मुझे पागलपन और खुशियों से भर रही है!"

प्लीज़ बताओ कि मैं ही अकेली नहीं हूं जो इस पर फिदा हो रही है।

Psssstt.. ... ये 23 मई से सिनेमाघरों में आने वाला है!

#Lilo&Stitch उसने नई दोस्ती की मज़ेदार शुरुआत का इशारा किया है।

'लिलो एंड स्टिच' एक बढ़िया मजेदार और दिल को छू जाने वाली कहानी है। ये कहानी है एक अकेली हवाइयान लड़की और एक भागे हुए एलियन की, जो उसके टूटे परिवार को जोड़ने में मदद करता है।

डिज्नी की एनिमेटेड क्लासिक फिल्म "लिलो & स्टिच" का लाइव-एक्शन रीमेक 23 मई 2025 को भारत के थिएटर्स में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!