नशे की हालत में मलयालम एक्टर विनायकन ने होटल में मचाया उत्पात, पुलिस ने हिरासत में ले दर्ज किया मामला

Edited By suman prajapati, Updated: 09 May, 2025 01:18 PM

fir against vinayakan after he created ruckus in hotel in drunken state

मशहूर मलयालम एक्टर विनायकन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला केरल के कोल्लम जिले का है, जहां वे नशे की हालत में होटल में उत्पात मचाते पाए गए। यह घटना 8 मई को सामने आई जब एक्टर होटल से चेकआउट कर रहे थे।

मुंबई. मशहूर मलयालम एक्टर विनायकन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला केरल के कोल्लम जिले का है, जहां वे नशे की हालत में होटल में उत्पात मचाते पाए गए। यह घटना 8 मई को सामने आई जब एक्टर होटल से चेकआउट कर रहे थे।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विनायकन कोल्लम के पास अंचलुमुडु क्षेत्र के एक होटल में 2 मई से रुके हुए थे। बताया गया है कि वे पास ही किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 8 मई को जब वे होटल छोड़ रहे थे, तभी उन्होंने शराब के नशे में होटल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां हंगामा खड़ा कर दिया। हालात बेकाबू देख होटल प्रबंधन ने स्थानीय अंचलुमुडु पुलिस को बुलाया। पुलिस ने विनायकन को हिरासत में लिया और उन्हें प्राथमिक मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि एक्टर शराब के नशे में थे। इसके बाद उन्हें अंचलुमुडु पुलिस स्टेशन लाया गया।

 

पुलिस ने एक्टर के खिलाफ पब्लिक प्लेस में नशे की हालत में पाए जाने के आरोप में मामला दर्ज किया। थाने में भी उनका व्यवहार सामान्य नहीं था। पुलिस ने बताया कि वे लगातार चिल्ला रहे थे और पुलिसकर्मियों से बहस कर रहे थे। थाने में भी उन्होंने पुलिस पर चिल्लाकर माहौल तनावपूर्ण बना दिया।

 

जमानत पर रिहाई हालांकि, कुछ समय बाद एक साथी के जमानती बनने पर विनायकन को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने पुष्टि की कि एक्टर के खिलाफ यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उनके खिलाफ शराब के नशे में हंगामा करने के मामले सामने आ चुके हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!