राज निदिमोरू संग फोटो शेयर कर सामंथा रुथ प्रभु ने कंफर्म किया रिश्ता! लिखा-नई शुरुआत

Edited By suman prajapati, Updated: 08 May, 2025 10:49 AM

samantha confirmed the relationship by sharing a photo with raj nidimoru

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य संग तलाक के 4 साल बाद एक्ट्रेस नए प्यार में हैं। वह सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। इन सब अटकलों...

मुंबई. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य संग तलाक के 4 साल बाद एक्ट्रेस नए प्यार में हैं। वह सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। इन सब अटकलों के बीच एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें से एक राज की फोटो भी नजर आईं। इन फोटोज के साथ सामंथा ने नई शुरुआत का भी संकेत दिया, जिसे देख कर फैंस मान रहे हैं कि एक्ट्रेस ने राज निदिमोरू संग अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।

SaveClip


सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अलग-अलग लुक और लोकेशन्स की फोटोज शेयर की, जिसमें वह कभी सोलो तो कभी ग्रुप पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में से एक में वह राज निदिमोरू के साथ नजर आ रही हैं और हंसते हुए पोज दे रही हैं और एक फोटो में डॉगी राज के कंधे पर चढ़ता नजर आ रहा है राज खुलकर हंसते दिख रहे हैं।

 

 

इन तस्वीरें शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा,"यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं। नई शुरुआत tralalamovingpictures #Subham 9 मई को रिलीज होगी।" इन फोटोज को देखने के बाद इस पर यूजर्स के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं और वे कमेंट कर उन्हें राज को डेट करने को लेकर सवाल कर रहे हैं।

SaveClip

सामंथा की पर्सनल लाइफ 
बता दें, सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में गोवा में एक भव्य समारोह में एक्टर नागा चैतन्य संग सात फेरे लिए थे। हालांकि शादी के चार साल बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, नागा चैतन्य ने सामंथा से अलग होने के बाद साल 2024 में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली। तो दूसरी तरफ सामंथा का नाम राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है। हालांकि, राज की भी पहले शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी का नाम श्यामाली डे है। इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

16/0

1.5

Delhi Capitals

Punjab Kings are 16 for 0 with 18.1 overs left

RR 10.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!