BTS फोटो: शिमला में डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही हैं रणबीर की बहन,कपिल शर्मा के साथ आएंगी नजर !

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 05:48 PM

riddhima kapoor bts photo from shimla bollywood debut film shooting

रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बाद अब कपूर खानदान का एक और शख्स बाॅलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रहा है। ये सदस्य और कोई नहीं बल्कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी है। जी हां, रणबीर कपूर की बड़ी बहन जल्द...

मुंबई: रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बाद अब कपूर खानदान का एक और शख्स बाॅलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रहा है। ये सदस्य और कोई नहीं बल्कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी है। जी हां, रणबीर कपूर की बड़ी बहन जल्द ही स्लिवर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं।  फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और शूटिंग के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari

यह फोटो एक्टर मनुज वालिया ने शेयर की है, जिसमें रिद्धिमा काले स्वेटर और पैंट में दो बच्चों के साथ बैठी नजर आ रही हैं। ये दोनों बच्चे फिल्म में उनके को-स्टार हैं।फोटो के साथ लिखा गया- 'मेरे भतीजे की शूटिंग इन प्यारे लोगों और खासकर रिद्धिमा के साथ हो रही है। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। अब शूट खत्म होने के बाद फिल्म का इंतजार है।'

खबर है कि शूटिंग के दौरान वहां उनके साथ नीतू कपूर की मौजूदगी ने इसे लेकर भी चर्चा तेज कर दी है कि वो भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। इतना ही नहीं, कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के भी इस फिल्म में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं हालांकि, अभी तक इन्हें लेकर किसी तरह का ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है।

PunjabKesari

 बता दें कि रिद्धिमा पहले से बिजनेस की दुनिया में एक्टिव रही हैं। वो 'आर ज्वेलरी' नाम के अपने जूलरी ब्रांड की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा रिद्धिमा रियलिटी टीवी शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!