Bollywood Top 10: रेप केस में कॉमेडियन दर्शन को 20 साल की जेल, सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का सेलेब्स ने मनाया जश्न

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Mar, 2025 05:39 PM

read bollywood top 10 news

फेमस बौने कॉमेडियन दर्शन को हरियाणा की एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में  20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिसार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सुनील जिंदल की अदालत ने सोमवार (17 मार्च) को यह फैसला...

मुंबई. फेमस बौने कॉमेडियन दर्शन को हरियाणा की एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में  20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिसार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सुनील जिंदल की अदालत ने सोमवार (17 मार्च) को यह फैसला सुनाया। भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आए हैं, जिसका देश में खूब जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, चिरंजीवी र मानुषी छिल्लर जैसे सितारों ने भी सुनीता विलियम्स और उनकी टीम का खास स्वागत किया। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
 

दरिंदा कॉमेडियन दर्शन ! फेमस बौने यूट्यूब स्टार ने नाबालिग का किया रेप, कोर्ट ने 20 साल के लिए भेजा जेल

फेमस बौने कॉमेडियन दर्शन को हरियाणा की एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में  20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिसार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सुनील जिंदल की अदालत ने सोमवार (17 मार्च) को यह फैसला सुनाया। 

'नादानियां' को लेकर करण जौहर ने किया इब्राहिम अली और खुशी कपूर का बचाव! बोले-'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना'

बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने 'नादानियां' फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया। फिल्म इसी  महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इब्राहिम अली खान के साथ इसमें खुशी कपूर नजर आईं। फिल्म की कड़ी आलोचना हुई। इसकी कमजोर कहानी से लेकर दोनों स्टारकिड की एक्टिंग को लेकर खूब छीछालेदर हुई। अब इस पर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया। Karan Johar मंगलवार को अपनी अपकमिंग मूवी 'अकाल' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इसमें गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में हैं। इवेंट के दौरान मीडिया ने उनसे 'नादानियां' फिल्म के बारे में पूछा जिसे निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इस पर करण जौहर ने कहा- 'मैं बस यही कहूंगा, एक पुरानी फिल्म का अल्फाज है कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना...छोड़ो बेकार की बातें, बीत ना जाए रैना। बस यही कहना चाहूंगा मैं।' 

'टॉयलेट एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है' अक्षय कुमार की फिल्म को जया बच्चन ने बताया फ्लाॅप, बोलीं-'मैं ऐसी पिक्चरें कभी न देखूं'

 दिग्गज एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की पत्नी या बच्चन अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं। उनकी कही कुछ बाते लोगों को पसंद नहीं आती को वह आलोचनाओं का भी शिकार होती हैं।  अब उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो मेकर्स और एक्टर को चुभ सकती है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फ्लॉप और वह कभी नहीं देखेंगी। उन्होंने इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी से लेकर का सेलेब्स को होने वाली दिक्कतों के बारे में बात की है।

'आपसे हमेशा प्यार करती हूं डैडी..पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं ऐश्वर्या, मां संग नानू की तस्वीर के आगे सिर झुकाए दिखीं आराध्या

बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन जब बात अपने परिवार और करीबी लोगों की आती है तो वह प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। बीती रात एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय के नाम एक भावुक पोस्ट शेयर किया। ऐश्वर्या राय ने अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय की 8वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरे शेयर की उसमें पहली तस्वीर में ऐश्वर्या के दिवंगत पिता की माला से सजी फोटो फ्रेम नजर आ रही है। वहीं दूसरी फोटो पर बेटी आराध्या बच्चन अपने नाना की तस्वीर पर सिर झुकाए नजर आ रही है। तीसरी फोटो में ऐश्वर्या ने सिर झुकाया है। 

रमजान में किरण कुमार संग राज मुराद ने छलकाया जाम!शराब पीने के वीडियो पर दिग्गज एक्टर ने तोड़ी चुप्पी 

 रमजान का पाक महीना चल रहा है जिसमें सारे मुसलमान रोजा रखते हैं और कुरान की तिलावत करते हैंष कुरान इस्लाम धर्म की सबसे पाक किताब है। वहीं इस  पाक़ महीने में शराब पीना इस्लाम में हराम (निषिद्ध) माना जाता है। इन सबके बीच दिग्गज एक्टर रजा मुराद का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह  अपने करीबी दोस्त और एक्टर किरण कुमार संग जाम छलकाते दिखे।  रमजान में शराब पीने को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा था. वहीं अब रजा मुराद ने उस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया। 

60 की उम्र में भी आशिक बने हुए हैं Aamir Khan ! गर्लफ्रेंड Gauri संग सैर-सपाटा करने निकले एक्टर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 2 बार तलाक ले चुके आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी। आमिर खान का दिल गौरी स्प्रेट नाम की महिला पर आ गया है।60वें जन्मदिन पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैटसे दुनिया को रूबरू कराया था। उन्होंने बताया था कि वह गौरी को फैंमिली से मिलवा चुके और उनके बच्चों को इससे कोई दिक्कत नहीं हैं। इसके बाद  आमिर खान की बेटी ईरा खान का एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ था। . इस वीडियो में ईरा खान फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। अब इन सबके बीच  आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ जल्दी-जल्दी में जाते हुए स्पॉट किया था। 

दो शादियों के बाद आमिर खान को 60 की उम्र में फिर हुआ प्यार तो मचा हल्ला, विक्रम भट्ट बोले- मैंने तो 50 की उम्र में शादी की

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। आमिर खान की उम्र 60 साल है। दो पत्नियों से तलाक और तीन बच्चों के पिता बनने के बाद अब वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।  अपने 60वेंबर्थडे पर उन्होंने गर्लफ्रेंड से सभी को रूबरू करवाया था जिसके बाद सभी लोग उनके बारे में बातें करने लगे। अब फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने भी एक्टर के इस रिश्ते पर अपनी राय दी है। उन्होंने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्टू में कहा- 'अगर मैं 50 की उम्र में शादी कर सकता हूं तो आमिर खान 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं ढूंढ सकते?'


पृथ्वी पर आपका स्वागत..9 महीनों बाद सुनीता विलियम्स की घर वापसी का आर माधवन ने मनाया जश्न
भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को कुछ हफ्ते के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा गया था। लेकिन उनके अंतरिक्ष यान, बोइंग स्टारलाइनर में कुछ खराबी के कारण वे 9 महीने के लिए वहां फंसे रह गए थे। अब 9 महीने 14 दिन बाद उनकी अंतरिक्ष से घर वापसी हो गई है, जिसका देश में खूब जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने भी सुनीता विलियम्स और उनकी टीम के लिए खास पोस्ट किया है। 

 

अनूप जलोटा पर चढ़ा मजहबी रंग, पहले मंदिर में टेका माथा, फिर बने मौलाना, लोग बोले- ये तो राम और रहीम दोनों निकले
 
मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

 

दो शादियों के बाद भी अकेली.. पर्सनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले खुलासे 
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शांति कृष्णा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से खूब नाम और शोहरत कमाई। इंडस्ट्री में जहां उनकी एक अलग पहचान बनी, वहीं निजी जीवन में उन्हें कई चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दो असफल शादियों का दर्द झेलने के बाद भी, उन्होंने अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश की। हाल ही में 61 वर्षीय एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए।  


डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स इंडिया को बताया बेतुके फैसले लेने वाला प्लेटफॉर्म 

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। डायरेक्टर ने हाल ही में बॉलीवुड से तंग आकर मुंबई छोड़ दिया था। वहीं, अब उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के काम करने के तरीके पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार के लिए कंटेंट सिलेक्ट करने में ओटीटी प्लेटफॉर्म दोगलापन दिखा रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!