60 की उम्र में भी आशिक बने हुए हैं Aamir Khan ! गर्लफ्रेंड Gauri संग सैर-सपाटा करने निकले एक्टर

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2025 11:44 AM

aamir khan first public appearance with girlfriend after confirming relationship

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 2 बार तलाक ले चुके आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी। आमिर खान का दिल गौरी स्प्रेट नाम की महिला पर आ गया है।60वें जन्मदिन पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी...


मुबंई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 2 बार तलाक ले चुके आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी। आमिर खान का दिल गौरी स्प्रेट नाम की महिला पर आ गया है।60वें जन्मदिन पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैटसे दुनिया को रूबरू कराया था। उन्होंने बताया था कि वह गौरी को फैंमिली से मिलवा चुके और उनके बच्चों को इससे कोई दिक्कत नहीं हैं।

PunjabKesari

इसके बाद  आमिर खान की बेटी ईरा खान का एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ था।  इस वीडियो में ईरा खान फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। अब इन सबके बीच आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ जल्दी-जल्दी में जाते हुए स्पॉट किया था।

PunjabKesari

 

दोनों की साथ में कई पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मीडिया को देखते ही आमिर खान ने मुस्कुराकर सबका अभिवादन किया। वहीं गौरी ने अपने चेहरा दिखाने से परहेज किया। आमिर खान इस दौरान कुछ ही सेकंडों के लिए रुके और तुरंत गौरी के कार बैठने के बाद जल्दी-जल्दी में वहां से चले गए।

PunjabKesari

आमिर खान का ये अंदाज लोगों को थोड़ा अजीब लगा। रिलेशनशिप एनाउंस करने के बाद गौरी स्प्रेट और आमिर खान को पहली बार को पब्लिकली साथ देखा गया है।  यही वजह है जो गौरी स्प्रेट और आमिर खान की जोड़ी में फैंस की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई है।

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर हुई प्रेस मीट में गौरी स्प्रेट का जिक्र करके सबको चौंका दिया था। आमिर खान ने दावा किया था कि गौरी स्प्रेट और वो एक दूसरे को सालों से जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं। दोस्त होने के नाते गौरी स्प्रेट और आमिर खान अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इतना ही नहीं गौरी स्प्रेट और आमिर खान तो एक दूसरे के परिवार से भी मुलाकात कर चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!