गौरी खान के 'Tori' रेस्टोरेंट के पनीर को यूट्यबर ने बताया नकली तो भड़के विकास खन्ना, फूड टेस्टिंग के तरीके पर जताई आपत्ति

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Apr, 2025 04:13 PM

vikas khanna angry at youtuber for called gauri khan restaurant cheese  fake

सुपरस्टार शाहरुख खान की बीवी गौरी खान के रेस्टोरेंट के पनीर को लेकर हाल ही में एक फूड इन्फ्लुएंसर ने सवाल उठाए थे। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने गौरी के रेस्टोरेंट में परोसे गए पनीर को नकली करार दिया था। हालांकि, बाद में...

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान की बीवी गौरी खान के रेस्टोरेंट के पनीर को लेकर हाल ही में एक फूड इन्फ्लुएंसर ने सवाल उठाए थे। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने गौरी के रेस्टोरेंट में परोसे गए पनीर को नकली करार दिया था। हालांकि, बाद में रेस्तरां की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी सफाई भी पेश की थी। वहीं, अब हाल ही में एक जाने-माने शेफ विकास खन्ना ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और तथ्यों के साथ इस "फूड टेस्टिंग" के तरीके पर गंभीर आपत्ति जताई है।

 

PunjabKesari
  
इंटरनेशनल शेफ विकास खन्ना ने हाल ही में सार्थक के टोरी रेस्टोरेंट के पनीर को नकली बताने के वीडियो पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा: "आयोडीन टेस्ट उन सामग्रियों पर प्रतिक्रिया करता है जिनमें स्टार्च मौजूद होता है, जैसे कि आलू, चावल, आटा, ब्रेड, कॉर्नस्टार्च और कच्चा केला। यह कोई भरोसेमंद तरीका नहीं है पनीर की असलियत जांचने का।

 

PunjabKesari

खन्ना ने इस तरह की वीडियो को "गुमराह करने वाला" बताया और इस बात पर चिंता जताई कि इस तरह के अवैज्ञानिक तरीकों को सोशल मीडिया पर गंभीरता से लिया जा रहा है, जिससे लोगों की राय पर असर पड़ रहा है।

उन्होंने सार्थक सचदेवा और रेस्टोरेंट Tori को अपनी पोस्ट में टैग करते हुए लिखा कि ऐसे "अयोग्य दावों" पर विश्वास करना समाज के लिए हानिकारक है।

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कई सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट्स का दौरा किया। वह विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी, बॉबी देओल और गौरी खान के रेस्टोरेंट्स गए और वहां परोसे गए खाने, खासतौर पर पनीर, का "आयोडीन टेस्ट" किया। वीडियो में दिखाया गया कि जब वह गौरी खान के रेस्टोरेंट 'Tori' पहुंचे और वहां के पनीर की जांच की, तो वह हैरान रह गए। उन्होंने दावा किया कि वहां परोसा गया पनीर नकली है, क्योंकि वह आयोडीन टेस्ट में रंग बदल गया।
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!