राजेश खन्ना ने बेटी को दी थी चार बॉयफ्रेंड रखने की सलाह, ट्विंकल खन्ना ने शेयर किए अनोखे किस्से

Edited By Mehak, Updated: 18 Apr, 2025 06:03 PM

rajesh khanna advised the daughter to keep four boyfriends

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ना केवल अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर रहे, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रही। राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'आखिरी खत' से की थी और फिर...

बाॅलीवुड तड़का : हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ना केवल अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर रहे, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रही। राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'आखिरी खत' से की थी और फिर धीरे-धीरे इंडस्ट्री के टॉप कलाकार बन गए। उन्होंने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां हैं, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। हालांकि डिंपल और राजेश खन्ना बाद में अलग हो गए थे, लेकिन उनकी बेटियों के साथ उनका रिश्ता हमेशा खास रहा।

ट्विकल खन्ना को दी थी चार बॉयफ्रेंड रखने की सलाह

ट्विंकल खन्ना, जो अब लेखिका और फिल्म निर्माता के रूप में जानी जाती हैं, ने फादर्स डे के मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता से जुड़े कुछ अनोखे किस्से साझा किए। ट्विंकल ने बताया कि राजेश खन्ना उन्हें प्यार से टीना बाबा कहकर बुलाते थे और कभी 'बेबी जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करते थे। ट्विंकल ने लिखा, 'पापा ने मम्मी से कहा था कि मैं उनके लिए सबसे खास तोहफा हूं। उन्होंने मुझे एक बार सलाह दी थी कि कभी एक बॉयफ्रेंड मत बनाना, बल्कि हमेशा एक समय में चार बॉयफ्रेंड बनाना। ताकि जब एक दिल तोड़े, तो बाकी तीन से दिल लगाकर आप ठीक रहो।'

PunjabKesari

पहली बार शराब भी पिता ने ही पिलाई

ट्विंकल ने यह भी बताया कि उनके जीवन में शराब की पहली घूंट भी उनके पिता ने ही उन्हें पिलाई थी। उन्होंने कहा, 'मेरे पापा ही वो पहले इंसान थे जिन्होंने मुझे शराब की पहली घूंट दी थी।' यह बात उनके और राजेश खन्ना के बीच के मजबूत और खुले रिश्ते को दर्शाती है।

PunjabKesari

अक्षय कुमार से शादी पर दी थी सलाह

जब ट्विंकल ने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की थी, तो उस पर भी राजेश खन्ना ने अपनी बेटी को खास सलाह दी थी कि हमेशा अपने पति पर नजर रखना।  राजेश खन्ना का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें राजेश खन्ना अपने दामाद अक्षय कुमार को मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि जो जमाई राजा है वो बहुत गाता है। कभी वो भूल भुलैया करता है तो कभी हेरा फेरी। बहुत हेरा फेरी करने वाला आदमी है वो। मैने अपनी बेटी से बोली था कि 'टीना बाबा, उसका नाम ट्विंकल है लेकिन मैं उसे टीना बुलाता हूं। मैंने कहा, देख बेटा, अपने पति की लगाम खींचकर रखना, लेकिन इतनी भी टाइट नहीं कि वो टूट जाए।'  

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

149/4

14.5

Delhi Capitals are 149 for 4 with 5.1 overs left

RR 10.28
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!