Edited By Mehak, Updated: 12 Apr, 2025 05:04 PM

मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना, जो टीवी शो 'शक्तिमान' में अपने रोल के लिए आज भी याद किए जाते हैं, ने एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा है। इस बार मुकेश खन्ना ने अपने अनुभव को पॉडकास्ट 'अनसेंसर्ड विथ शार्दुल' में साझा किया, जिसमें उन्होंने...
बाॅलीवुड तड़का : मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना, जो टीवी शो 'शक्तिमान' में अपने रोल के लिए आज भी याद किए जाते हैं, ने एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा है। इस बार मुकेश खन्ना ने अपने अनुभव को पॉडकास्ट 'अनसेंसर्ड विथ शार्दुल' में साझा किया, जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा से जुड़ी एक पुरानी घटना का जिक्र किया।
कपिल शर्मा ने नहीं दिया सम्मान
मुकेश खन्ना ने बताया कि एक अवॉर्ड शो के दौरान उनका सामना कपिल शर्मा से हुआ था। इस दौरान कपिल ने न तो उन्हें सम्मान दिया और न ही बात की। मुकेश खन्ना ने कहा, ''कपिल नया-नया आया था और 'कॉमेडी सर्कस' कर रहा था। वह मेरे बगल में बैठा, 20 मिनट तक चुपचाप बैठा रहा और फिर अवॉर्ड लेकर चला गया।"
'पूरा देश बिना कहे मेरे पैर छूता है'
मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने कभी भी सम्मान की मांग नहीं की, लेकिन वह गर्व से कहते हैं कि 'पूरा देश मेरे पैर छूता है, बिना मांगे।' उन्होंने यह भी कहा कि आजकल इंडस्ट्री में तमीज की कमी होती जा रही है।
अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन के साथ अनुभव
मुकेश खन्ना ने अपनी मुलाकातों का जिक्र करते हुए कहा कि वह अमिताभ बच्चन के साथ कई बार फ्लाइट में मिले। दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन दोनों ही एक्टर्स थे, जिससे उन्हें एक-दूसरे के साथ अच्छी बातचीत करने का मौका मिला। इसी तरह, उन्होंने ऋतिक रोशन का भी जिक्र किया, जब दोनों एक एयरपोर्ट पर खड़े थे। ऋतिक ने कहा था, 'आज दो सुपरहीरो एक ही जगह खड़े हैं।' मुकेश खन्ना ने कहा, 'हमें एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए, चाहे जान-पहचान हो या नहीं। हम एक ही इंडस्ट्री से हैं, हमारी एक ही बिरादरी है।' उन्होंने आगे कहा कि कपिल शर्मा में यह शिष्टाचार नहीं था।

मुकेश खन्ना की लास्ट फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो, मुकेश खन्ना इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा, वह हाल ही में तेलुगु फिल्म 'पुरुषोथामुडु' में नजर आए थे, जिसमें प्रकाश राज, मुरली शर्मा और राज तरुण भी थे।