नील नीतिन मुकेश ने की भाई-भतीजावाद के मु्द्दे पर बात, कहा- नेपो किड्स को इंडस्ट्री में ज्यादा ग्लोरिफाई किया जाता

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Apr, 2025 12:35 PM

neil nitin mukesh spoke on the issue of nepotism

बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म का मुद्दा उठता रहता है। अब तक कई चर्चित सितारे इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं। वहीं, अब हाल ही में एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर बात की और नेपो  किड्स को इंडस्ट्री में ज्यादा ग्लैम...

मुंबई. बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म का मुद्दा उठता रहता है। अब तक कई चर्चित सितारे इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं। वहीं, अब हाल ही में एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर बात की और नेपो  किड्स को इंडस्ट्री में ज्यादा ग्लैम और अच्छा काम मिलने की बात कही।


  


  
नील नितिन मुकेश ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘अगर नेपोटिज्म से कोई फायदा होता तो आज मैं कहीं और होता।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘नेपो किड माफ कीजिए, हमारी फील्ड में ग्लोरिफाई ज्यादा किया जाता है, क्योंकि एक्टर होने के नाते हम कुछ भी करते हैं तो नोटिस किया जाता है। अगर डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है, तो उसे वहां भी नेपो किड कहा जा सकता है।’  
नील नितिन मुकेश ने आगे कहा कि अगर उनकी बेटी बड़ी होकर एक्ट्रेस, लेखिका या फिल्म निर्माता बनना चाहती है, तो वह उसे सिर्फ सिखा सकते हैं। एक व्यवसाय के रूप में इसे सौंप नहीं सकते, लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि कोई उनकी विरासत को आगे ले जाए। 


 
एक्टर ने कहा कि वह मुकेश जी के पोते हैं और नितिन मुकेश के बेटे। उन्होंने कहा कि वह तीसरी पीढ़ी में हैं और उनका नाम आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था। साथ ही नील ने बताया कि बेशक उनके दादा और पिता इसी लाइन में थे, लेकिन वह जानते हैं कि एक फिल्म के बाद दूसरी फिल्म के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक स्टार का बेटा होने से ज्यादा दबाव होता है, क्योंकि हमेशा आपकी तुलना उनसे होती है। 
 

काम की बात करें तो नील नितिन मुकेश 'जॉनी गद्दार', 'न्यूयॉर्क' और 'जेल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'हिसाब बराबर' में देखा गया था, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!