रियल लाइफ में दयाबेन के भाई हैं 'सुंदरलाल',TMKOC को हुए 17 साल तो दिशा वकानी को यादकर भर आईं मयूर वकानी की आंखों

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jul, 2025 01:16 PM

tmkoc sundar aka mayur vakani misses disha vakani aka dayaben

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे चर्चित टीवी शो है। ये पिछले 17 साल से सफलतापूर्वक हर किसी को हंसा रहा है। इस शो में जेठालाल से लेकर टप्पू सेना और पूरी गोकुलधाम सोसायटी दर्शकों की चहेती बन गई है हालांकि इतने लंबे समय से चले आ रहे इस शो के साथ कई लोग...

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे चर्चित टीवी शो है। ये पिछले 17 साल से सफलतापूर्वक हर किसी को हंसा रहा है। इस शो में जेठालाल से लेकर टप्पू सेना और पूरी गोकुलधाम सोसायटी दर्शकों की चहेती बन गई है हालांकि इतने लंबे समय से चले आ रहे इस शो के साथ कई लोग जुड़े और कइयों ने सफर बीच में ही रोक दिया। फैंस इसमें दिशा वकानी की कमी जरूर महसूस कर रहे हैं जिन्होंने 2018 के आसपास इसे छोड़ दिया था। अब उनके रील और रियल भाई मयूर वकानी भी उन्हें याद करके भावुक हो गए हैं।

PunjabKesari

 

दरअसल,  शो के 17 साल पूरे होने पर एक सक्सेस पार्टी हुई थी और 28 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी, जहां सभी एक्टर्स ने लोगों के सवालों के जवाब दिए। मयूर वकानी ने भी टीम को थैंक यू कहा और बहन को याद करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।

PunjabKesari

मयूर वकानी ने कहा, 'मैं असित भाई का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। दिलीप सर और पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं कि मैं अपनी बहन के साथ बचपन से थिएटर करता था। बचपन से उसके साथ मेरी जर्नी रही थी और वो जर्नी आशीष सर की वजह से कायम रही। ऐसा किसको मिलता है कि अपनी बहन के साथ इतनी लंबी सफर वो तय करें। और आज भी बहन नहीं है तो मैं यहां परफॉर्म कर रहा हूं।'

PunjabKesari

मयूर वकानी ने अपनी नम आंखों से आगे कहा- 'ईश्वर की कृपा से बहन के साथ परफॉर्म करने का जो मैंने मजा लिया है। हर एक पल... दिलीप सर, मैं, बहन, बाकी सबके साथ ही परफॉर्म करते करते ईश्वर की कृपा रही कि ये जो जर्नी थी उमसें आगे बढ़ने की तो मैं पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं जो अभी हैं और जो पहले जर्नी में साथ रहे। वो सभी का और आप सभी दर्शकों का जिन्होंने इतना सारा प्यार दिया। हर एक्टर के नसीब में नहीं होता कि ऐसा परिवार मिले। मैं आप लोगों के साथ में हूं। मैं बहना को भी बहुत मिस कर रहा हूं और ये जर्नी शानदार रही।'

PunjabKesari

बता दें कि मयूर वकानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के साले साहब सुंदर का किरदार निभा रहे हैं। वह इस सिटकॉम में दयाबेन के भाई बने हैं और असल में भी एक्ट्रेस दिशा वकानी उनकी बहन हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!