मुझे पागल कुत्ते ने काटा है क्या.. एली अवराम संग डेटिंग पर आशीष चंचलानी ने कही ये बात

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 02:55 PM

ashish chanchlani broke his silence on news of dating elli avram

एली अवराम और आशीष चंचलानी पिछले काफी वक्त से चर्चा में हैं। एली आशीष की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद फैंस दोनों को कपल मानने लगे लेकिन बाद में पता चला कि ये सब उनके म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन का हिस्सा था। वहीं अब एली संग...


मुंबई: एली अवराम और आशीष चंचलानी पिछले काफी वक्त से चर्चा में हैं। एली आशीष की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद फैंस दोनों को कपल मानने लगे लेकिन बाद में पता चला कि ये सब उनके म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन का हिस्सा था। वहीं अब एली संग डेटिंग की खबरों पर आशीष ने खुद चुप्पी तोड़ी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ☝️Onecomic.in (@onecomic.in)

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर आशीष चंचलानी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो एली अवराम संग नजर आ रहे हैं। वीडियो में आशीष एक्ट्रेस संग डेटिंग पर बात करते हुए कहा-'मैं इस इंसान को कभी डेट नहीं कर सकता। मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है क्योंकि एली के साथ तो काम करना ही बहुत मुश्किल है। मैंने सिर्फ मजाक किया था लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि ये इतना बड़ा हो जाएगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

 

गौरतलब है कि आशीष और एली ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी उसमें आशीष एली को अपनी बाहों में समेटे दिख रहे हैं। वहीं एली के हाथों में फूलों का एक गुलदस्ता भी दिखाई दे रहा है। फोटो को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन में लिखा था- 'फाइनली'।इस तस्वीर के सामने आते ही लगातार चर्चाएं शुरू हो गई थी और हर कोई मान रहा था कि आशीष और एली अब एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बता दें कि आशीष और एली का गाना ‘चंदनिया’ हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है और इसके बोल सईद क़ादरी ने लिखे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!