एली अवराम की खिदमत में हाजिर करोड़पति यूट्यूबर, आशीष चंचलानी ने खुद को बताया एक्ट्रेस का 'स्पॉट बॉय'

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 02:38 PM

amid dating rumors ashish chanchlani calls himself elli avrram spot boy

बी-टाउन के गलियारों में इस समय  एली अवराम और आशीष चंचलानी के चर्चे हैं। आशीष ने कुछ दिन पहले एली अवराम संग एक तस्वीर  शेयर की थी जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगीं। कहा जाने लगा कि आशीष और एली अवराम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इस समय  एली अवराम और आशीष चंचलानी के चर्चे हैं। आशीष ने कुछ दिन पहले एली अवराम संग एक तस्वीर  शेयर की थी जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगीं। कहा जाने लगा कि आशीष और एली अवराम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

तस्वीर में एली आशीष की गोद में नजर आ रही थी। वहीं अब दोनों ने एक नया वीडियो शेयर किया  जिसमें आशीष चंचलानी खुद को एली अवराम का स्पॉट बॉय बता रहे हैं और उन्हें ब्रिज से धक्का देने की बात करते हैं।

वीडियो में आशीष, एली से पूछते हैं कि क्या ठीक है मैम? फिर वह अपना इंट्रोडक्शन देते हैं और खुद को एली अवराम का स्पॉट बॉय बताते हैं। इसके बाद आशीष कहते हैं- 'अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो, तो प्लीज मुझे बताना।' तब एली अवराम, आशीष चंचलानी से उनकी कैप सही करने को कहती हैं। इस पर आशीष मजाक में बोलते हैं, 'यस मैम। क्या मैं आपको ब्रिज से धक्का दे सकता हूं?' इसके बाद दोनों जोर से हंसने लगते हैं।इसके साथ में लिखा-साथ में लिखा, 'फाइनली, हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे....।

 


फैंस को अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि एली अवराम और आशीष चंचलानी वाकई रिलेशनशिप में हैं या फिर यह किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। हालांकि, एली और आशीष के शेयर किए इस वीडियो पर कई कमेंट्स हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह उनका आने वाली वेब सीरीज को प्रमोट करने का प्रैंक है जिसका नाम Ekaki है।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!