Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 02:10 PM

काॅमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ बी-टाउन की चर्चित स्टार वाइफ में से एक हैं। गिन्नी बेहद ही कम पब्लिक अपीयरेंस देती हैं लेकिन उन्हें लेकर अक्सर कोई ना कोई खबर आती रहती है। पब्लिक अपीयरेंस के साथ गिन्नी सोशल मीडिया पर भी बेहद कम एक्टिव रहती...
मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ बी-टाउन की चर्चित स्टार वाइफ में से एक हैं। गिन्नी बेहद ही कम पब्लिक अपीयरेंस देती हैं लेकिन उन्हें लेकर अक्सर कोई ना कोई खबर आती रहती है। पब्लिक अपीयरेंस के साथ गिन्नी सोशल मीडिया पर भी बेहद कम एक्टिव रहती हैं लेकिन इस समय गिन्नी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये पोस्ट गिन्नी ने पति कपिल शर्मा के बर्थडे पर किया है। दरअसल, 2 अप्रैल को कपिल शर्मा ने अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर गिन्नी ने कपिल संग प्यारी सी तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के साथ गिन्नी ने लिखा-जन्मदिन मुबारक हो मेरे हैंडसम बाॅय 😉🥳। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी। शादी के 1 साल के बाद कपल के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। गिन्नी ने साल 2019 10 दिसंबर को गिन्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम अनायरा शर्मा हैं। वहीं 1 फरवरी 2021 को कपल दूसरी बार एक प्यारे से बेटे पेरेंट्स बना जिसका नाम त्रिशान शर्मा है।
काम की बात करें तो कपिल जल्द ही किस किस को प्यार करूं 2 में नजर आएंगे। ईद के मौके पर कपिल ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। इसमें कपिल दूल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर सेहरा बंधा हुआ है और वह कंफ्यूज लग रहे हैं। उनके बगल में एक दुल्हन भी खड़ी है लेकिन पोस्टर में हीरोइन का चेहरा रिवील नहीं किया गया है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह भी नजर आएंगे। अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्शन की कमान संभाली है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।