फिल्म ‘किंग’ में सुहाना खान की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण, निभाएंगी शाहरुख खान की पत्नी का किरदार

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2025 05:26 PM

deepika padukone will play the role of suhana khan s mother in the king

सुहाना खान जल्द ही फिल्म किंग के जरिए बॉलीवुड में अपने थियेट्रिकल डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह अपने पिता और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाती नजर...

मुंबई. सुहाना खान जल्द ही फिल्म किंग के जरिए बॉलीवुड में अपने थियेट्रिकल डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह अपने पिता और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म में सुहाना की मां का किरदार निभाने वाली हैं। हालांकि, यह एक एक्सटेंडेड कैमियो होगा, और फिल्म में उनका रोल छोटा होगा। दीपिका का इस फिल्म में होना शाहरुख और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद दोनों की इच्छा थी। सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

 

फिल्म में दीपिका की भूमिका के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वह अपनी शूटिंग कब शुरू करेंगी। हालांकि, यह साफ है कि शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद चाहते थे कि दीपिका इस फिल्म में भूमिका निभाएं।

बता दें, दीपिका पादुकोण ने पहले भी कई फिल्मों में मां के किरदार को निभाया है। 2024 में फिल्म कल्कि में भी वह मां के किरदार में नजर आई थीं। 2023 में फिल्म जवान में दीपिका ने शाहरुख की मां का भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, 2022 में ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में भी उन्होंने रणबीर कपूर की मां की भूमिका अदा की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

2/0

0.3

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 2 for 0 with 19.3 overs left

RR 6.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!