Bollywood Top 10: दूसरी बार मां बनेंगी गौहर खान,सुशांत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया का पहला पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Apr, 2025 06:34 PM

gauahar khan to rhea chakraborty read bollywood top news

'बिग बॉस सीजन 7' की विनर गौहर खान के घर एक बार फिर बहुत ही जल्द किलकारियां गूंजने वाली है। जी हां! 41 साल की गौहर खान प्रेग्नेंट हैं। इस Good News को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अनाउंस किया है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI से क्लिन...

मुंबई. 'बिग बॉस सीजन 7' की विनर गौहर खान के घर एक बार फिर बहुत ही जल्द किलकारियां गूंजने वाली है। जी हां! 41 साल की गौहर खान प्रेग्नेंट हैं। इस Good News को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अनाउंस किया है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI से क्लिन चिट  मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में पहला पोस्ट शेयर किया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
     

Good News: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी गौहर खान, पति संग नाचते-गाते फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप 

'बिग बॉस सीजन 7' की विनर गौहर खान के घर एक बार फिर बहुत ही जल्द किलकारियां गूंजने वाली है। जी हां!  41 साल की गौहर खान प्रेग्नेंट हैं। इस Good News को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अनाउंस किया है। गौहर खान और उनके पति जैद दरबार अपने दूसरे बच्चे के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

 

 पिघले गाल और गायब हुई चर्बी:दवाई या जिम...कुछ ही दिन में हो गए दुबले-पतले हुए कपिल शर्मा, काॅमेडियन का लुक देख चौंके लोग

 

मोटापा ऐसी चीज है जिससे हर कोई दूर भागने की कोशिश करता है। मोटापे से मुक्ति पाने के लिए लोगों को अपनी पसंदीदा चीजें तो त्यागनी पड़ती हैं। इसके साथ ही म में पसीने बहाने पड़ते हैं। बी-टाउन के कई स्टार्स हैं जिन्होंने हाल ही में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इन स्टार्स ने अपना वजन ऐसे घटाया कि उन्हें देखकर लोग भी हैरान रह गए। इस लिस्ट में राम कपूर से लेकर करण जौहर तक का नाम शामिल है। वहीं अब काॅमेडियन कपिल शर्मा भी इसमें शामिल हो गए हैं। कपिल शर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर देखे गए। कुछ ही समय में, एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो गए क्योंकि कपिल के बड़े पैमाने पर वेट लॉस और ट्रॉसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंका दिया।

घर वापसी और रिकवरी...ब्रेस्ट कैंसर के दर्द के बीच आयुष्मान की पत्नी ने शेयर की सेल्फी,7 साल बाद फिर शुरू हुआ ताहिरा का इलाज

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। 7 साल बाद ताहिरा को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी खुद ताहिरा ने एक पोस्ट के जरिए फैंस और यूजर्स के साथ शेयर की। इस बीच अब ब्रेस्ट कैंसर की अनाउंसमेंट के बाद ताहिरा ने पहला पोस्ट शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने बताया कि उनका इलाज शुरू हो गया है। वह घर लौट आई हैं और रिकवर कर रही हैं। ताहिरा ने अपनी एक  तस्वीर शेयर की जिसमें वो सनफ्लावर के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी है। कैमरे की ओर देखते हुए ताहिर ने सेल्फी ली है और इसे लोगों के साथ शेयर किया है।उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सभी के प्यार और प्रार्थनाओं को एंजॉय कर रही हूं। ये एकदम मैजिकल है। थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू! घर वापस आ गई्ं हूं और रिकवर कर रही हूं।'

हादसे के बाद इमरजेंसी वार्ड से शिफ्ट हुए पवन कल्याण के बेटे,वायरल तस्वीर में हाथों में पट्टी और ऑक्सीजन मास्क में दिखा मासूम

  आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ एक्टर पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर पवनोविच हाल ही में आग लगने से घायल हो गए थे। सिंगापुर के एक स्कूल में हुई इस घटना ने उनके परिवार को टेंशन में डाल दिया था।  आठ साल के मार्क इस हादसे में झुलस गए और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी। अब उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। वायरल फोटो में मार्क शंकर ऑक्सीजन मास्क पहने और हाथों पर पट्टी पहने नजर आ रही है। अब मासूस की तस्वीर देखने के बाद फैंस जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं।इसके साथ ही उनका हेल्थ अपडेट सामने आया है इसमें बताया जा रहा है कि उनकी हालत में अब सुधार देखने को मिला है। उनकी जांच होने के लिए उन्हें इमरजेंसी वार्ड से शिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Baby No 2 On The Way: तीसरे ट्राइमेस्टर में 38 की इलियाना..फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप

 

बाॅलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजाॅय कर रही हैं। इलियाना अपने तीसरे ट्राइमेस्टर हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इलियाना ने मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान होने वाली दिक्कतों और मजेदार पलों को दिखाया गया है। वीडियो में उनकी चाल, भूख, मूड स्विंग्स और नींद की कमी को बड़े मजेदार अंदाज में दिखाया गया है।


मैंने समय के सामने कूल बनने के चक्कर में.. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के शो में भद्दे कमेंट पर अपूर्वा मुखीजा ने तोड़ी चुप्पी
 
 
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट के लपेटे में अपूर्वा मुखीजा भी आ गई थीं। उन्हें इस विवाद के चलते कानूनी मुश्किलों और लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं लोगों ने एक्ट्रेस की परवरिश पर भी सवाल उठाया और उन्हें रेप व मौत की धमकियां दीं। वहीं, अब पूरे 2 महीने बाद अपूर्वा मुखीजा ने इस कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सुशांत सिंह केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला पोस्ट, भाई संग फोटो शेयर कर लिखा- 'अब चैप्टर 2 शुरू हुआ'

सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने के बाद विवादों में रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आखिरकार CBI की क्लोजर रिपोर्ट में क्लीन चिट मिल गई है। बीते दिनों CBI ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल करवाते हुए कहा था कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी साज़िश का कोई सबूत नहीं मिला। वहीं, इस केस से राहत मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में पहला पोस्ट शेयर किया है।

 

 

न्यासा नहीं करेगी बॉलीवुड में डेब्यू..काजोल ने खुद किया कन्फर्म, कहा- यह बेटी का खुद का फैसला है

बॉलीवुड के फेमस कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने भले ही अभी तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वो किसी हाई-फैशन इवेंट में नजर आती हैं, तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इसी बीच न्यासा की मां काजोल ने उनके बॉलीवुड में डेब्यू पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

90s की हीरोइन ने मुंडवाया सिर, दिवंगत पति का ब्लेजर पहन दिए पोज, बोलीं- यही मेरा आत्मविश्वास और मेरी पहचान है  
 
90 के दशक में 'फूल और अंगारे', 'सौगंध' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शांति प्रिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका बोल्ड नया अवतार है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बाल्ड लुक शेयर किया है, जिसे देख हर कोई चौंक गया है और इसके पीछे वजह जानने की कोशिश कर रहा है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बाल्ड लुक का कारण भी बताया है।

 


पोस्टपोन हुई प्रतीक गांधी की फिल्म फुले की रिलीज डेट, निर्देशक बोले- सिर्फ ट्रेलर देखकर जज किया, ये तरीका सही नहीं
एक्टर प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब उनका यह इंतजार धरा का धरा रह गया है। फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि सिनमाघरों में दस्तक देने से ठीक एक दिन पहले फूले की रिलीज डेट बदल दी गई है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!