Bollywood Top 10: Lamborghini की मालकिन बनीं जाह्नवी कपूर, हिंदू विरोधी कॉमेंट कर कानूनी पचड़े में फंसे राम गोपाल वर्मा

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Apr, 2025 05:55 PM

read bollywood top 10

म गोपाल वर्मा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ आंध्र प्रदेश में  पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वर्मा ने सोशल मीडिया खास तौर पर फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर हिंदू विरोधी कॉमेंट...

मुंबई. राम गोपाल वर्मा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ आंध्र प्रदेश में  पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वर्मा ने सोशल मीडिया खास तौर पर फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर हिंदू विरोधी कॉमेंट किए हैं जिनसे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक नई कार Lamborghini की मालकिन बन गईं हैं। दरअसल, जाह्नवी कपूर को उनकी खास दोस्त अनन्या बिड़ला ने Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट की है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

कानूनी पचड़े में फंसे राम गोपाल वर्मा ,हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में दर्ज शिकायत

राम गोपाल वर्मा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ आंध्र प्रदेश में  पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वर्मा ने सोशल मीडिया खास तौर पर फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर हिंदू विरोधी कॉमेंट किए हैं जिनसे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

झेला तलाक का दर्द और छोड़ा शोबिज...अब कपड़े बेचकर बेटी को पालने पर मजबूर हुई सुष्मिता सेन की EX भाभी चारू असोपा

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पिछले कुछ सालों में अपनी पर्सनेल लाइफ में बहुत कुछ झेल चुकी हैं। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ उनकी शादी में बहुत सारे झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप हुए। हालांकि, चारू और राजीव ने बीती बातों को भूलकर अपनी बेटी ज़ियाना की परवरिश आपसी सहमति से करने का फैसला किया। अक्सर एक्स कपल को बेटी संग प्यार भरे लम्हें बिताते देखा गया है। वहीं अब चारू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस समय चर्चा में हैं। वीडियो में चारू अपनी बेटी जियाना को पालने के लिए कपड़े बेच रही हैं।

'अपने तो अपने होते हैं' सिबलिंग डे पर सौतेले भाई संग आर्य ब्बबर ने शेयर की तस्वीर, याद दिलाया खून का रिश्ता

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर ने नादिरा जहीर से शादी की थी। इनके दो बच्चे हुए आर्य बब्बर और जूही बब्बर। इतना ही नहीं राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से भी शादी की थी। इनका एक बेटा है प्रतीक बब्बर। वहीं बब्बर परिवार तब चर्चा में आ गया, जब प्रतीक और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी ने अपनी शादी के जश्न में पिता राज, सौतेले भाई आर्य और सौतेली बहन जूही को शामिल नहीं किया। इतना ही नहीं शादी के बाद  प्रतीक ने आधिकारिक तौर पर अपने पिता का सरनेम हटा दिया और अपनी मां स्मिता पाटिल का नाम अपना लिया। इन सब पर राज बब्बर का तो कोई रिएक्शन नहीं आया था लेकिन प्रतीक बब्बर के भाई आर्या ने पहले भी कहा था कि 'भले ही उन्होंने अपना नाम बदल लिया हो, लेकिन वह रहेंगे हमेशा ही बब्बर परिवार के। हम नाम बदल सकते हैं लेकिन वजूद नहीं।' अब इन सबके बीच  आर्य ने नेशनल सिबलिंग डे पर भाई-बहन के साथ फोटो शेयर की है।

Lamborghini की मालकिन बनीं जाह्नवी कपूर, दोस्त अनन्या बिड़ला ने गिफ्ट की करोड़ों की Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। जाह्नवी का फैशन स्टेटमेंट से लेकर कार कलेक्शन सभी कुछ चर्चा में रहता है। अब जाह्नवी कपूर की एक नई कार Lamborghini की मालकिन बन गईं हैं। दरअसल, जाह्नवी कपूर को उनकी खास दोस्त अनन्या बिड़ला ने Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट की है।

करोड़ों का कर्ज, तबाह हुआ करियर..तंगहाली से जूझ रहे 'आयरन मैन 2' के विलेन मिकी राउरके, छलका दर्द
 

हॉलीवुड फिल्म 'आयरन मैन 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले फेमस एक्‍टर मिकी राउरके इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में खुलासा किया कि वह कैसे तंगहाली से जूझ रहे हैं। उन्हें कोई भी फिल्‍म ऑफर नहीं हो रही है। एक्टर ने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा कि  उन्‍हें लगता है कि उनका एक्‍ट‍िंग करियर भी तबाह हो चुका है।

 

मनोज कुमार के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनुपम खेर, दिवंगत की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ खड़े एक्टर के चेहरे पर दिखी मायूसी

मुंबई. हिंदी सिनेमा का दिग्गज सितारा मनोज कुमार अब हमारे बीच नही है। 4 अप्रैल को एक्टर का निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। 6 अप्रैल को आयोजित हुई मनोज की प्रार्थना सभा में इंडस्ट्री से कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। वहीं, बीते गुरुवार को एक्टर अनुपम खेर दिवंगत एक्टर के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। अब हाल ही में उन्होंने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

 

नुसरत भरुचा ने पीएम मोदी से की मुलाकात, मिलाया हाथ, मुश्किल घड़ी में मदद के लिए कहा शुक्रिया

 एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्सर तारीफों के पुल बांधते देखा गया है। वहीं, अब हाल ही में नुसरत ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

    

दिमाग घास चरने गया? साउथ की फिल्मों को कॉपी करने पर बॉलीवुड पर बरसे अभिमन्यु सिंह, कहा- खुद कोई कहानी नही लिख सकते
अभिमन्यु सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में काम किया है और अपने दम पर एक्टिंग की दुनिया में खास पहचान बनाई है। इसी बीच अब हाल ही में अभिमन्यु ने साउथ की फिल्मों को कॉपी करने पर बॉलीवुड पर जमकर गुस्सा निकाला है और सवाल किया कि वो अपनी कहानी क्यों नहीं लिख रहे?

 
क्या हम यही भविष्य चाहते हैं..बच्चों के अकेले रहने की आदत पर रत्ना पाठक ने जताई चिंता, बताया खुद के बच्चे भी करते हैं ऐसा
आज कल सोशल मीडिया के दौर में बच्चों को उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बहुत कम टाइम स्पैंड करते देखा जाता है। ज्यादातर वो अकेले रहना और सोशल मीडिया पर टाइम बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने बच्चों की इस आदत पर चिंता जताई है और अपने बच्चों को लेकर भी खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे आज की सुविधाओं ने बच्चों को बंद कमरे में रहने का आदी बना दिया है।


जया बच्चन के टॉयलेट एक प्रेम कथा को फ्लॉप बताने पर अक्षय कुमार ने दिया जवाब- मैंने कोई गलत काम किया तो..
एक्ट्रेस जया बच्चन अपने काम से ज्यादा अपनी बेबाक टिप्पणियों को लेकर जानी जाती हैं। वह अपनी बात कहने से पहले जरा भी नहीं सोचती, फट से सबके सामने कह देती हैं। पिछले दिनों जया ने अक्षय कुमार की सुपरहिट मूवी टॉयलेट एक प्रेम कथा को फ्लॉप बताया था और इसके टाइटल की आलोचना की थी। वहीं, अब कई दिनों बाद अक्षय ने जया के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!