Edited By suman prajapati, Updated: 09 Apr, 2025 10:15 AM

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा फरवरी में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो से जुड़े विवाद के चलते काफी मुश्किलों में घिरी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने इस विवाद के बीच पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे और किसी...
मुंबई. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा फरवरी में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो से जुड़े विवाद के चलते काफी मुश्किलों में घिरी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने इस विवाद के बीच पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे और किसी को भी फॉलो करना बंद कर दिया था। वहीं, अब 8 दिनों बाद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद अपने पहले पोस्ट में अपूर्वा मखीजा ने धमकी देने वाले सैकड़ों मैसेज और कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें नफरत और गालियां भरी हुई थीं।
पोस्ट की पहली स्लाइड में अपूर्वा ने लिखा, "ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियां शामिल हैं।" इसके बाद उन्होंने 19 स्लाइड्स में वह टिप्पणियां और मैसेज शेयर किए, जिनमें अपूर्वा को नफरत, गालियों और धमकियों का सामना करना पड़ा था। इन संदेशों में अपूर्वा को 'घटिया लड़की', 'क्या तुम्हें शर्म नहीं आती?' और 'मां-बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या?' जैसे अपमानजनक शब्दों से नवाजा गया था। इन टिप्पणियों में कुछ बलात्कार की धमकियां भी थीं। अपूर्वा ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "और यह तो सिर्फ एक प्रतिशत भी नहीं है।"
इसके बाद अपूर्वा ने एक और पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने लिखा, "कहानीकार से कहानी को दूर मत करो।" इस पोस्ट के बाद, कई यूज़र्स और उनके फॉलोअर्स ने उन्हें समर्थन दिया और उनकी हिम्मत की सराहना की।
अपूर्वा मुखीजा, जो सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से जानी जाती हैं, के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने कड़े विचार और बेबाकी के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा माता-पिता पर की गई अभद्र टिप्पणियों के बाद विवाद हुआ था, जिसकी आंच अपूर्वा तक भी आई थी।