'इंडियाज गॉट लैटेंट' के विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम  से सभी पोस्ट किए डिलीट

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Apr, 2025 04:46 PM

apoorva makhija deleted all the posts from her instagram

​​​​​​​अपूर्वा मखीजा 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के विवादास्पद एपिसोड में शामिल कॉमेडियन में से एक हैं। सोशल मीडिया पर ‘द रिबेल किड' के नाम से मशहूर मखीजा ने मंगलवार को अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर...

मुंबई. अपूर्वा मखीजा 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के विवादास्पद एपिसोड में शामिल कॉमेडियन में से एक हैं। सोशल मीडिया पर ‘द रिबेल किड' के नाम से मशहूर मखीजा ने मंगलवार को अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए। 

अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो करना बंद कर दिया है, लेकिन अभी भी उनके 30 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। अब उन्होंने यह कदम क्यों उठाया है, इसका पता नहीं चल पाया है।

 

PunjabKesari

 

फरवरी में, अपूर्वा मखीजा ने साथी कॉमेडियन समय रैना के शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" में जज के रूप में काम किया था। रणवीर इलाहाबादिया द्वारा माता-पिता और सेक्स के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद यह शो एक बड़े विवाद में फंस गया था। इलाहाबादिया की टिप्पणी के बाद, मुंबई में उनके और शो से जुड़ीं मखीजा और रैना एवं अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध करते हुए कई शिकायतें दर्ज कराई गईं। 

मखीजा पर यूट्यूब शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है और वह इस मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुई थीं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया और उन्हें एवं शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को तलब किया। रणवीर इलाहाबादिया ने पिछले हफ्ते ही सोशल मीडिया पर वापसी की है। एक वीडियो संदेश में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उनका पॉडकास्ट शो "द रणवीर शो" भी जल्द ही वापस आएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!