Edited By suman prajapati, Updated: 10 Apr, 2025 06:25 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने के बाद विवादों में रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आखिरकार CBI की क्लोजर रिपोर्ट में क्लीन चिट मिल गई है। बीते दिनों CBI ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल करवाते हुए कहा था कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी...
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने के बाद विवादों में रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आखिरकार CBI की क्लोजर रिपोर्ट में क्लीन चिट मिल गई है। बीते दिनों CBI ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल करवाते हुए कहा था कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी साज़िश का कोई सबूत नहीं मिला। वहीं, इस केस से राहत मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में पहला पोस्ट शेयर किया है।
सीबीआई की रिपोर्ट के बाद रिया ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर करते हुए भाई शोविक के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। इस पोस्ट से यह साफ झलकता है कि वह अब इस लंबे संघर्ष के बाद राहत महसूस कर रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में रिया चक्रवर्ती ने लिखा:"बेबी ब्रो, चैप्टर 2 अब शुरू हो गया है ❤️" इस पोस्ट में उन्होंने अपने भाई शोविक को टैग भी किया।
रिया की इस पोस्ट पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और उन्हें फैंस का सपोर्ट भी मिल रहा है।

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। उनकी मौत के बाद यह मामला कई एंगल से जांच के घेरे में आया—चाहे वो मानसिक स्वास्थ्य हो, बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, या फिर ड्रग्स से जुड़ी जांच।

रिया चक्रवर्ती को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी किया था और कई दिनों तक हिरासत में रखा गया। उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स दिए थे। इसके अलावा उन्हें मीडिया ट्रायल और समाज की आलोचना का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, अब चार साल बाद रिया चक्रवर्ती को बेगुनाह साबित कर दिया गया है और उन्हें सुशांत के केस में क्लिन चिट मिल गई है।