Edited By suman prajapati, Updated: 07 Apr, 2025 05:06 PM

सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ का इस वक्त रिनोवेशन का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में एक्टर ने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं, जहां वो कुछ महीनों तक रेंट चुकाकर रहेंगे। अब हाल ही में शाहरुख अपनी पति गौरी खान और बच्चों संग मुंबई के...
मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ का इस वक्त रिनोवेशन का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में एक्टर ने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं, जहां वो कुछ महीनों तक रेंट चुकाकर रहेंगे। अब हाल ही में शाहरुख अपनी पति गौरी खान और बच्चों संग मुंबई के पॉश एरिया पाली हिल में शिफ्ट हुए, जहां उन्हें पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया।
शाहरुख खान मैनेजर पूजा डडलानी और बेटी सुहाना के साथ अपने नए घर में पहुंचे, तो वह पैपराजी के कैमरे में कैप्चर हो गए।

शाहरुख ने जिस बिल्डिंग में किराए पर अपार्टमेंट्स लिए हैं, उसका नाम 'पूजा कासा' है। इस बिल्डिंग का मालिकाना हक है निर्माता वाशु भगनानी, उनके बेटे जैकी भगनानी, बेटी दीपशिखा देशमुख और पत्नी पूजा भगनानी के पास। बिल्डिंग का नाम भी वाशु ने अपनी पत्नी के नाम पर रखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख इन चार फ्लोर के डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स के लिए करीब 2.9 करोड़ रुपये सालाना, यानी हर महीने 24 लाख रुपये किराया दे रहे हैं।