Entertainment World Top News:  'किंग' के सेट पर चोटिल हुए शाहरुख खान,एक्टर फिश वेंकट का निधन

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Jul, 2025 03:54 PM

shahrukh khan injured on  king sets to actor fish venkat passes away

एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) की शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि  'किंग' की शूटिंग के दौरान वह चोटिल हो गए हैं। इसके अलावा  फेमस एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया।...


मुंबई: एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) की शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि  'किंग' की शूटिंग के दौरान वह चोटिल हो गए हैं। इसके अलावा  फेमस एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया। फिश वेंकट के पिछले कुछ वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को भारी नुकसान हो गया है। उनके पुणे जिले के मावल स्थित फार्महाउस में तोड़फोड़ की घटना सामने पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार, 19 जुलाई को यह जानकारी दी है। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

King के सेट पर चोटिल हुए Shah Rukh Khan: इलाज के लिए रवाना हुए US

  'किंग खान' यानि एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) की शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि  'किंग' की शूटिंग के दौरान वह चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म 'किंग' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान चोटिल हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना हो गए हैं। शाहरुख खान के तमाम चाहने वाले फैंस इस खबर के चिंतित हो गए है।

संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को भारी नुकसान हो गया है। उनके पुणे जिले के मावल स्थित फार्महाउस में तोड़फोड़ की घटना सामने पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार, 19 जुलाई को यह जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई, जब एक्ट्रेस चार महीने बाद टिकोना गांव स्थित अपने फार्महाउस पहुंची थीं। पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता बिजलानी ने बताया कि फार्महाउस का मुख्य दरवाजा और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली थी।एक टेलीविजन गायब था और कई घरेलू सामान जैसे पलंग, फ्रिज और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे। 

राकेश रोशन के गर्दन की हुई एंजियोप्लास्टी, तबीयत खराब होने के बाद हुए थे एडमिट, जानिए अब कैसी है हालत  

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के  पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन की 16 जुलाई को तबीयत ज्यादा खराब गई थी। इसके बाद उन्हें के कोकिलाबेनहाॅस्पिटल एडमिट करवाया गया और उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है हालांकि फैंस को घबराने की जरूररत नहीं। 

सबको हंसाने वाला आज रुलाकर चला गया...एक्टर फिश वेंकट का निधन

  तेलुगु सिनेमा को एक और बड़ा झटका गया। फेमस एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया। फिश वेंकट के पिछले कुछ वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। लाख कोशिशों के बाद भी फिश वेंकट को बचाया नहीं जा सका और बीती रात 53 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।  

Fact Check: नो फोटो पॉलिसी के बीच वायरल हुई सिद्धार्थ-कियारा की लाडली की तस्वीर, हाॅस्पिटल में लाडो रानी को बाहों में दिखे एक्टर !

बाॅलीवुड के प्यारे कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब पेरेंट्स बन चुके हैं। कपल के घर नन्हीं परी आई है। 18 जुलाई को कियारा सिद्धार्थ अपनी नन्ही परी के साथ घर भी पहुंचे। कपल की लाडली के शुभकदम नानी के घर पहुंचे हालांकि अभी तक न्यू मॉमी और बेबी गर्ल की झलक फैंस को नहीं दिखाई दी। दरअसल,कई स्टार्स की तरह सिड-कियारा ने भी अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी रखी है।  हालांकि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल काफी हो रही है जिसमें सिड अस्पताल में एक छोटे से बच्चे को गोद में लिए नजर आए।

17 साल पुराना कीपैड फोन चलाते हैं 'पुष्‍पा' के एसपी साहब, Fahadh Faasil के इस Phone की कीमत है 10.2 लाख !

  अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्‍पा' के एसपी साहब यानि एक्टर फहद फासिल हाल ही में  एक फिल्म के लिए पूजा समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान फहद फासिल के हाथों में एक अल्ट्रा-लक्जरी फोन देखा गया। ये फोन, स्‍मार्टफोन नहीं है, बल्‍क‍ि एक बटन वाला कीपैड फोन है। जी हां,फहद ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करना छोड़ दिया है और अब एक सामान्य कीपैड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। फहद के कीपैड फोन पर टाइपिंग की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।  

 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: पुरानी सीख और संस्कारों के साथ...नए जमाने में रिश्तों को एक माला में पिरोगी तुलसी, प्रोमो वीडियो में दी बा को श्रद्धांजलि

एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टीवी में दस्तक देने जा रहा है लेकिन   नए अवतार में। स्मृति ईरानी इसमें तुलसी विरानी के किरदार में दिखाई देंगी। कुछ समय पहले इसके प्रीमियर की तारीख अनाउंस हुई थी। अब इसका एक और प्रोमो जारी हुआ है जिसमें एक्ट्रेस पुरानी यादों को संजोती दिख रही हैं। संस्कारों की बात कर रही हैं। इसके साथ ही वह दिवंगत बा को भी श्रद्धांजली दे रही हैं। इस प्रोमो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!