क्योंकि सास भी कभी बहू थी: पुरानी सीख और संस्कारों के साथ...नए जमाने में रिश्तों को एक माला में पिरोगी तुलसी, प्रोमो वीडियो में दी बा को श्रद्धांजलि

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Jul, 2025 01:08 PM

kyunki saas bhi kabhi bahu thi promo out smriti irani pays tribute to baa

एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टीवी में दस्तक देने जा रहा है लेकिन   नए अवतार में। स्मृति ईरानी इसमें तुलसी विरानी के किरदार में दिखाई देंगी। कुछ समय पहले इसके प्रीमियर की तारीख अनाउंस हुई थी। अब इसका एक और प्रोमो जारी हुआ है...

मुंबई: एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टीवी में दस्तक देने जा रहा है लेकिन   नए अवतार में। स्मृति ईरानी इसमें तुलसी विरानी के किरदार में दिखाई देंगी। कुछ समय पहले इसके प्रीमियर की तारीख अनाउंस हुई थी।

PunjabKesari

 

अब इसका एक और प्रोमो जारी हुआ है जिसमें एक्ट्रेस पुरानी यादों को संजोती दिख रही हैं। संस्कारों की बात कर रही हैं। इसके साथ ही वह दिवंगत बा को भी श्रद्धांजली दे रही हैं। इस प्रोमो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं।

PunjabKesari

 वीडियो की शुरुआत में तुलसी अपने लैपटॉप पर काम करती हुई दिखती हैं। इसके बाद वह अपने परिवार के सदस्यों के सामने आए चैलेंजिंग टाइम के बारे में बात करती हैं। कभी वह पुरानी तस्वीरों में अपने विरानी परिवार को दिखाती हैं तो कभी वह रंगोली बनाती दिखती हैं।

PunjabKesari

वीडियो में स्मृति ईरानी शो की बा यानी सुधा शिवपुरी की तस्वीर के आगे दीपक जलाती दिखती हैं और संस्कारों और बदलते समय में उनके महत्व के बारे में बात करती हैं। कैप्शन में लिखा- 'बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी। उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप हैं तैयार? देखिए 29 जुलाई से 10:30 बजे स्टार प्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!