बॉलीवुड से बिजनेस तक चमकीं दीपिका पादुकोण, फॉर्च्यून इंडिया के कवर पर दर्ज कराई मौजूदगी

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 09 Apr, 2025 01:25 PM

deepika padukone marked her presence on the cover of fortune india

दीपिका पादुकोण आज की तारीख़ में इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उनकी स्टार पावर का कोई मुकाबला नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट्स देकर वो खुद को साबित कर चुकी हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण आज की तारीख़ में इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उनकी स्टार पावर का कोई मुकाबला नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट्स देकर वो खुद को साबित कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ अब वो प्रोड्यूसर भी हैं, एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर भी और मेंटल हेल्थ अवेयरनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

चाहे ऑन-स्क्रीन दीपिका की परफॉर्मेंस हो, ऑफ-स्क्रीन उनकी ग्रेस या फिर उनका एंटरप्रेन्योरियल सफर, दीपिका हर फील्ड में टॉप पर रहती हैं। एक बिज़नेसवुमन के तौर पर भी उनके ब्रांड्स ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। अब वो फॉर्च्यून मैगज़ीन की कवर गर्ल बनी हैं, जो इस बात का सबूत है कि दीपिका सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि हर स्टेज की क्वीन हैं। इस तरह से मैगज़ीन ने भी उन्हें ‘द मल्टी टस्कर’ नाम दिया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Fortune India (@fortune.india)

दीपिका एक बार फिर छा गई हैं, इस बार फॉर्च्यून इंडिया की ‘मोस्ट पावरफुल वूमेन in बिजनेस 2025’ की कवर पर अपनी जगह बनाकर। उन्हें एक मल्टीटास्कर के तौर पर पहचान मिली है, और वो इस लिस्ट में ईशा अंबानी और अनन्या बिड़ला जैसी पावरफुल महिलाओं के साथ शामिल हुई हैं। खास बात ये है कि ये लगातार तीसरी बार है जब दीपिका किसी बड़े बिज़नेस मैगज़ीन की कवर पर नजर आई हैं। इससे पहले वो द CEO मैगजीन और बिजनेस वर्ल्ड की ‘मोस्ट इनफ्लुएंशियल वूमेन 2025’ एडिशन की भी कवर स्टार रह चुकी हैं।

फॉर्च्यून की इस लिस्ट में दीपिका की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि उन्होंने एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर कितनी शानदार ग्रोथ की है। अपने ब्रांड्स के ज़रिए उन्होंने जो पहचान बनाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है। सिर्फ इंट्रॉपी तक ही सीमित नहीं, दीपिका आज कई इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स का ग्लोबल फेस भी हैं। एक ट्रेलब्लेज़र के तौर पर उन्होंने न सिर्फ इंडिया की ग्लोबल मौजूदगी को मज़बूत किया है, बल्कि दूसरों के लिए भी रास्ते खोले हैं जो इस मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं।

मदरहुड के बाद ग्लोबल स्टेज पर दीपिका पादुकोण की ये जबरदस्त वापसी साफ दिखाती है कि वो किसी भी मोड़ पर थमने वाली नहीं हैं। चाहे अबू धाबी में कार्टियर के 25th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की बात हो, या फिर सब्यसाची मुखर्जी के ग्रैंड फिनाले को ओपनिंग करना, दीपिका हर मौके पर इंडिया को प्राउड फील करवा रही हैं। फोर्ब्स के 30/50 समिट में उनकी पैनल उपस्थिति हो या फिर पेरिस फैशन वीक में उनका ग्लैमरस अंदाज़, वो हर जगह अपनी मौजूदगी से छाप छोड़ रही हैं। और जैसा कि मैगज़ीन ने भी लिखा, “Deepika Padukone dons many hats and she is in no mood to slow down.” यानी "दीपिका पादुकोन के पास कई टोपियां हैं और वह धीमे होने के मूड में नहीं हैं।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!