एक्टिंग से ब्रेक, बिजनेस पर है फोकस...सना खान के पॉडकास्ट में अली गोनी का बड़ा खुलासा

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Apr, 2025 01:28 PM

break from acting focus on business  ali goni s big revelation

पॉपुलर एक्टर अली गोनी कभी अपने काम तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने सना खान के पॉडकास्ट में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन दिनों अली गोनी टीवी शो या रियलिटी शो में नजर नहीं आ रहे हैं, और अब उन्होंने इसका...

मुंबई. पॉपुलर एक्टर अली गोनी कभी अपने काम तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने सना खान के पॉडकास्ट में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन दिनों अली गोनी टीवी शो या रियलिटी शो में नजर नहीं आ रहे हैं, और अब उन्होंने इसका कारण भी सबके सामने रखा है। सना खान से बातचीत के दौरान अली ने बताया कि वह फिलहाल ब्रेक पर हैं और इन दिनों अपने नए बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं, जिसे उन्होंने करीब एक साल पहले शुरू किया था।

 

अली गोनी का फोकस अब बिजनेस पर
अली गोनी ने खुलासा किया कि उनका पूरा ध्यान अब अपने बिजनेस पर है और वह इसे अगले स्तर तक ले जाने की योजना बना रहे हैं। उनका सपना है कि वह अपने बिजनेस को इंटरनेशनल मार्केट तक ले जाएं और उसे वहां भी स्थापित करें। हालांकि, अली ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने का कोई इरादा नहीं किया है। अगर उन्हें कोई अच्छा शो ऑफर होता है या अगर वह महसूस करते हैं कि उन्हें किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहिए, तो वह जरूर उस शो में काम करेंगे।

क्यों शुरू किया बिजनेस?
अली ने यह भी बताया कि उन्होंने अपना बिजनेस इसलिए शुरू किया ताकि वह किसी के मोहताज न रहें। उनका कहना था कि वह चाहते थे कि उनका खुद का एक बड़ा प्लेटफॉर्म हो, जहां वह अपने प्रयासों को सफल बना सकें और खुद को एक स्थिर स्थिति में देख सकें।  

 
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

169/8

20.0

Gujarat Titans

95/1

11.2

Gujarat Titans need 75 runs to win from 8.4 overs

RR 8.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!