क्यों नहीं हो पाई थी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की शादी, भाई अरबाज ने किया था बड़ा खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 31 Mar, 2025 12:13 PM

why salman khan and aishwarya rai could not get married

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे। 90 के दशक में दोनों की लव स्टोरी ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया था। लोग सोचने लगे थे कि ये दोनों जल्द ही शादी करेंगे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए। हाल ही में...

बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे। 90 के दशक में दोनों की लव स्टोरी ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया था। लोग सोचने लगे थे कि ये दोनों जल्द ही शादी करेंगे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए। हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते के खत्म होने की असल वजह बताई।

ऐश्वर्या की खूबसूरती और करियर पर फोकस

ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती और मॉडलिंग करियर की वजह से मशहूर थीं। बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी खास जगह बना ली थी। सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर शुरू हुई थी, जहां दोनों एक साथ काम कर रहे थे। यहीं से दोनों का प्यार बढ़ा और उन्हें लेकर फैंस के बीच भी काफी चर्चा होने लगी।

PunjabKesari

सलमान की शादी की इच्छा और ऐश्वर्या का करियर फोकस

सलमान खान ऐश्वर्या राय से बहुत प्यार करते थे और वह उनके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहते थे। हालांकि, ऐश्वर्या राय उस वक्त अपने करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहती थीं और शादी के लिए तैयार नहीं थीं। इसी वजह से दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई। सलमान को अपनी शादी की ख्वाहिश थी, जबकि ऐश्वर्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ को प्राथमिकता देती थीं, जिससे दोनों के बीच लगातार तनाव बढ़ता गया।

PunjabKesari

अरबाज खान ने बताई असली वजह

हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते के टूटने की वजह का खुलासा किया। अरबाज के मुताबिक, ऐश्वर्या की हेसिटेशन और सलमान के बर्ताव में बदलाव ने उनके रिश्ते को प्रभावित किया था। सलमान बहुत गुस्से में रहने लगे थे और उनका गुस्सा कंट्रोल से बाहर हो गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने ऐश्वर्या के शूट के दौरान एक फिल्म सेट पर हंगामा किया था, जिसके बाद उन्हें उस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था।

ऐश्वर्या के पिता का ऐतराज

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय के पिता सलमान खान के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ थे। वह सलमान की 'कासनोवा' इमेज से परेशान थे और उनका मानना था कि सलमान ऐश्वर्या के लिए सही साथी नहीं हैं। ऐश्वर्या के पिता अपने बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित थे और चाहते थे कि ऐश्वर्या किसी बेहतर इंसान के साथ अपना जीवन बिताए।

PunjabKesari

सलमान के परिवार के साथ समय बिताना, लेकिन शादी का इरादा नहीं

ऐश्वर्या राय सलमान के परिवार के साथ समय बिता रही थीं, लेकिन वह उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं थीं। इस वजह से सलमान को गुस्सा आता था और दोनों के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे। अंततः उनका रिश्ता एक नाजुक मोड़ पर टूट गया। इस प्रकार, सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी की वजह से हमेशा मीडिया और फैंस के बीच चर्चा बनी रही, लेकिन अंत में यह दोनों के बीच रिश्ते के मतभेदों के कारण समाप्त हो गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!