Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 11:14 AM

बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इस समय फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग रोमांस करेंगे। दोनों की उम्र के अंतर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था कि एक्टर अपनी उम्र से 31 साल छोटी एक्ट्रेस...
मुंबई: बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इस समय फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग रोमांस करेंगे। दोनों की उम्र के अंतर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था कि एक्टर अपनी उम्र से 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे हैं। अब भाईजान ने इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर इस बारे में रिएक्ट किया। उन्होंन ट्रोल्स की बोलती बंद कराते हुए ये तक कह दिया है कि वह एक्ट्रेस की बेटी संग भी काम करेंगे।
सलमान खान ने कहा- 'जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को प्राब्लम नहीं है तो तुमको क्यों है भाई? जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची हो जाएगी, बड़ी स्टार हो जाएगी तो उनके साथ भी काम करेंगे ना। मम्मी का परमिशन तो मिल ही जाएगा।'

इसके अलावा एक्टर ने एक्ट्रेस के डेडिकेशन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि रश्मिका जिस लगन से काम करती हैं उसे देख उन्हें अपना बचपन याद आ जाता है। 'रश्मिका पुष्पा 2 की शूटिंग शाम 7 बजे तक करतीं। फिर रात 9 बजे सिकंदर के सेट पर आतीं और सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ शूटिंग करतीं और फिर पुष्पा के सेट पर चली जातीं। वह ठीक भी नहीं थीं। पैट टूटने के बाद भी शूटिंग जारी रखी थी। एक भी दिन शूटिग कैंसिल नहीं की। कई मायनों में वह मुझे अपने बचपन की याद दिलाती हैं।'
बता दें कि सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को थिएटर्स में आएगी। एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद है हालांकि ट्रेलर को तो लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।