धूमधाम से मनाया गया सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का पहला बर्थडे, पिता बोले- बड़े बेटे की कमी तो पूरी नहीं हो, लेकिन..

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 03:19 PM

sidhu moosewala younger brother first birthday was celebrated with great pomp

भले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें किसी न किसी वजह से याद करते रहते हैं। वहीं सिद्धू मूसेवाला के बाद अब उनका छोटा भाई शुभदीप भी उनके फैंस का चहेता बन गया है। छोटे से सिद्धू की सोशल...

मुंबई. भले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें किसी न किसी वजह से याद करते रहते हैं। वहीं सिद्धू मूसेवाला के बाद अब उनका छोटा भाई शुभदीप भी उनके फैंस का चहेता बन गया है। छोटे से सिद्धू की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आज 17 मार्च को शुभदीप का पहला जन्मदिन है और इस मौके पर उनके घरवालों ने घर पर फंक्शन आयोजित किया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

PunjabKesari

सिद्धूमूसे वाले के छोटे भाई शुभदीप की बर्थडे पार्टी में तमाम नामी हस्तियों और कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की और सभी ने मिलकर बेटे का केक कटवाया।

 

इस मौके पर सिद्धू के पिता ने कहा- एक बड़ा घाव भर गया है। बड़े बेटे की कमी तो कभी भी पूरी नहीं हो सकती है, लेकिन शुभदीप के आने से कुछ राहत मिली। अब हम इसे ऐसे ही ले रहे हैं।


दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप जब से हुए हैं तब से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हैं। 
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने सिंगर की मौत के बाद उसके छोटे भाई का 17 मार्च, 2024 को स्वागत किया था। चरण कौर ने IVF के जरिए छोटे बेटे को जन्म दिया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। 
  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!