सिकंदर वर्सेज एंपुरान: पृथ्वीराज सुकुमारन ने सलमान खान की फिल्म को लेकर कह दी बड़ी बात

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 Mar, 2025 01:31 PM

prithviraj sukumaran said a big thing about salman khan s film

ईद पर इस बार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ईद पर इस बार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। 30 मार्च को सलमान खान अपनी जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। फिल्म को ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। लेकिन इसी दिन साउथ सुपरस्टार्स पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म एंपुरान भी रिलीज हो रही है। इस तरह से फिल्म को सिकंदर से डायरेक्ट टक्कर मिलने वाली है। 

हाल ही में एंपुरान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वीराज सुकुमारन ने सलमान खान और उनकी फिल्म सिकंदर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "सिकंदर एक बहुत ही बड़ी फिल्म है। सलमान सर इस देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। और हमेशा की तरह, वो इस बार भी ईद पर एक जबरदस्त कमर्शियल फिल्म के साथ आ रहे हैं, वो भी ए. आर. मुरुगादॉस सर के साथ। मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। मुझे कोई शिकायत नहीं होगी अगर आप पहले 11 बजे सिकंदर देखें और फिर 1 बजे एंपुरान।"

पृथ्वीराज जैसे बड़े एक्टर की ये तारीफें साबित करती हैं कि सलमान खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने रीजनल बॉर्डर्स को भी पार कर लिया है। वो सिर्फ हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार नहीं, बल्कि पूरे देश में एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सलमान को जबरदस्त प्यार और सम्मान मिलता है। वहां के फैंस ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स भी उनकी स्टार पावर को मानते हैं।सलमान की फिल्में हर बार नेशनल इवेंट जैसी होती हैं, और ईद पर उनकी रिलीज़ का अलग ही क्रेज रहता है। यही वजह है कि साउथ के सुपरस्टार्स भी उनकी फिल्मों को लेकर एक्साइटेड रहते हैं।

ईद 2025 पर धमाका तय है! इस बार सलमान खान बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन के साथ लौट रहे हैं, और उनके साथ होंगी रश्मिका मंदाना। फिल्म का नाम है सिकंदर, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं ए. आर. मुरुगादॉस और प्रोड्यूस कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला। 30 मार्च 2025 को रिलीज़ हो रही ये फिल्म एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है। तो तैयार हो जाइए ईद के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर के लिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!