'टॉयलेट एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है' अक्षय कुमार की फिल्म को जया बच्चन ने बताया फ्लाॅप, बोलीं-'मैं ऐसी पिक्चरें कभी न देखूं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2025 09:09 AM

jaya bachchan say she never watch akshay kumar film toilet ek prem katha

दिग्गज एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की पत्नी या बच्चन अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं। उनकी कही कुछ बाते लोगों को पसंद नहीं आती को वह आलोचनाओं का भी शिकार होती हैं। अब उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो...


मुबंई: दिग्गज एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की पत्नी या बच्चन अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं। उनकी कही कुछ बाते लोगों को पसंद नहीं आती को वह आलोचनाओं का भी शिकार होती हैं।  अब उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो मेकर्स और एक्टर को चुभ सकती है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फ्लॉप और वह कभी नहीं देखेंगी। उन्होंने इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी से लेकर का सेलेब्स को होने वाली दिक्कतों के बारे में बात की है।

PunjabKesari

जया बच्चन से न्यूज चैनल पर कार्यक्रम में सरकारी और समाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों के बारे में पूछा गया।इसमें अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का उदाहरण दिया गया। इस पर जया बच्चन ने कहा, 'अभी आप नाम भी देखिए... तो मैं ऐसी पिक्चरें कभी न देखूं। टॉयलेट एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? प्लीज बताइए आप लोगों में कितने लोग इस तरह की टाइटल वाली फिल्म देखने जाएंगे?' जया बच्चन के पूछने पर कुछ ही लोगों ने हाछ उठाया। तो एक्ट्रेस ने कहा- 'पिक्चर फ्लॉप है।'

PunjabKesari

जया बच्चन ने इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी के अभाव के बारे में भी बात की। उन्होने कहा- 'आपके घर के बाहर ED आ जाए। आप चाहे जितना ईमानदारी, जितना डेडिकेटली आपके टैक्सेस भरे। सरकार के सारे नियमों का पालन भी करें। फिर भी अगर आपके सर के ऊपर ये सिरदर्द रहे, आप क्रिएटिविटी क्या करेंगे? 24 घंटा आप ये सोचेंगे मैं ये बोलूं तो ऐसा हो जाए, मैं वो बोलूं तो वैसा हो जाए। मुझे ऐसा डर नहीं है। मैं बिना डर के बोलती हूं लेकिन मुझे पता है कि सेलिब्रिटीज ऐसी समस्याओं का सामना लगातार कर रहे हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि श्री नारायण सिंह की डायरेक्टेड फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। ये फिल्म स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई थी। इसमें भूमि पेडनेकर भी थीं। 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!