Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 11:55 AM

सुष्मिता सेन की एक्स-भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हैं। पैसों की तंगी की वजह से चारू सपनों की नगरी छोड़ बेटी संग अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं। इन सबके बीच चारू ने बीकानेर में करोड़ों का घर...
मुंबई: सुष्मिता सेन की एक्स-भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हैं। पैसों की तंगी की वजह से चारू सपनों की नगरी छोड़ बेटी संग अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं। इन सबके बीच चारू ने बीकानेर में करोड़ों का घर खरीदा जिस की रजिस्ट्री भी पूरी हो गई। इससे पहले चारू असोपा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचती नजर आई थीं। दावा किया गया कि एक्ट्रेस की आर्थिक स्थिति खराब है और अब वह सूट बेचकर पेट भरने को मजबूर हैं।चारू असोपा को फ्लाइट में सफर करते देख कुछ लोगों ने कहा था कि जब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तो उन्हें ट्रेन से सफर करना चाहिए था।
कुछ ने तो चारू असोपा को गरीब तक बोल दिया था लेकिन जब चारू अपने नए घर की शॉपिंग करने निकलीं और फ्लाइट से ट्रैवल किया तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। अब चारू असोपा ने करारा जवाब दिया है। चारू असोपा ने कहा- 'मैं आप लोगों को अपडेट देती रहती हूं। लोगों ने टिप्पणी की कि मैंने ट्रेन से सफर क्यों नहीं किया, फ्लाइट से क्यों ट्रैवल किया। ब्रांड ने मुझे इनवाइट किया और फ्लाइट बुक करने पर जोर दिया। कुछ लोगों ने मेरी शॉपिंग के वीडियो भी बनाए और कहा कि ये तो गरीब है। पहली बात, मैंने कभी नहीं बोला कि मैं गरीब हूं। भगवान की कृपा से, मैं ठीक से मैनेज कर रही हूं। मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए। मैंने अन्य चीजों को एक्सप्लोर करने के लिए टीवी से जानबूझकर ब्रेक लिया है। यह मेरा फैसला था।'

चारू असोपा ने अपने नए घर को लेकर आगे कहा, 'बजट में घर मिलना या होना आसान नहीं है। बजट में रहना है और अच्छा भी बनाना है। जब आपके पास अनलिमिटेड पैसा हो तो आप कुछ भी चुन सकते हैं लेकिन बजट के साथ हर फैसला सोच-समझकर लेना पड़ता है।'

वह बोलीं, 'मैं अभी जो EMI चुका रही हूं, वह मुंबई में चुकाए जाने वाले किराए के लगभग बराबर है। हर साल किराया बढ़ता है, लेकिन EMI स्थिर रहती है- यही इसका फायदा है। मैंने एक AC खरीदा है, और मैं ज़ियाना के लिए प्ले एरिया बना रही हूं। मुझे एक अच्छा फ्रिज मिला है लेकिन यह महंगा है इसलिए मैं जरूरत की चीजें खरीदने के लिए दूसरी चीजों पर कटौती करूंगी। मुझे अभी भी गीज़र और वैक्यूम क्लीनर की जरूरत है। मैं धीरे-धीरे, अपनी क्षमता के अनुसार खरीद रही हूं।'
बता दें कि चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी पर कुछ ही दिन बाद उनके बीच क्लेश और मतभेद शुरू हो गए थे। 8 जून 2023 को उनका तलाक हो गया। दोनों बेटी जियाना के पैरेंट्स हैं।