Bollywood Top 10: तीसरी बार मां बनी 23 साल की कुंवारी एक्ट्रेस! अंकित गुप्ता ने खरीदी शानदार रेंज रोवर

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Apr, 2025 05:06 PM

read entertainment world top news

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा 2' के फेमस सॉन्ग 'किसिक' से चर्चा में आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। श्रीलीला ने अपने घर में एक छोटी सी बच्ची का स्वागत किया है। श्रीलीला ने अपनी जिंदगी में आई इस...

मुंबई. साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा 2' के फेमस सॉन्ग 'किसिक' से चर्चा में आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। श्रीलीला ने अपने घर में एक छोटी सी बच्ची का स्वागत किया है। श्रीलीला ने अपनी जिंदगी में आई इस नन्ही परी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वहीं, 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' फेम एक्टर अंकित गुप्ता ने हाल ही में अपनी ड्रीम कार खरीदी है। अपनी नई कार के साथ अंकित ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है, जिसे उनके दोस्त और फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की आज की अन्य बड़ी खबरें...

 

तीसरी बार मां बनी 23 साल की कुंवारी एक्ट्रेस! घर आई नन्हीं परी,  21 की उम्र से पाल रहीं 2 बच्चे

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा 2' के फेमस सॉन्ग 'किसिक' से चर्चा में आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। श्रीलीला ने अपने घर में एक छोटी सी बच्ची का स्वागत किया है।श्रीलीला ने अपनी जिंदगी में आई इस नन्ही परी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।  

89 साल के धर्मेंद्र ने सेट किए फिटनेस गोल,पूल में उतरकर जमकर की कसरत

बॉलीवुड के 'हीमैन' यानि एक्टर धर्मेंद्र अब 89 साल के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वह फिटनेस गोल सेट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।जिम में रेग्यूलर वर्कआउट करने से लेकर स्वीमिंग करने तक वे अपने फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं।  हाल ही में एक बार फिर दिग्गज एक्टर ने स्विमिंग पूल में अपने वर्कआउट सेशन को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। धर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में वे एक सिंपल टी-शर्ट और कैप पहने हुए पूल में नजर आ रहे हैं और एक ट्यूब के सहारे स्विमिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सलमान खान का बड़ा फैसला: पहलगाम हमले के बाद पोस्‍टपोन किया UK टूर

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं। कई स्टार्स ने तो अपने अपकमिंग काॅन्सर्ट तक पोस्टपोन कर दिए हैं। वहीं अब इस लिस्ट में बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। सलमान खान ने अगले महीने यूके में होने वाले अपने टूर 'बॉलीवुड बिग वन शो' को पोस्टपोन कर दिया है। उन्होंने फैंस से माफी मांगी है और नई डेट्स के जल्द ऐलान की तसल्ली भी दी है। इस टूर में कई सितारे परफॉर्म करने वाले थे। 

GF गौरी स्प्रैट संग EX वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान, बेटे जुनैद भी दिखे साथ

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आमिर ने हाल ही में अपनी जिंदगी में तीसरी बार प्यार की एंट्री की बात कबूल की थी। आमिर ने अपने जन्मदिन पर दुनिया के सामने अपनी जिंदगी में गौरी स्प्रैट के होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद से वह लगातार गौरी के साथ स्पॉट हो रहे हैं। इस बीच आमिर खान का एक नया वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में सुपरस्टार को एक बार फिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ देखा जा सकता है और खास बात तो ये है कि आमिर अपनी लेडी लव के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे थे। इस दौरान  सुपरस्टार के बड़े बेटे जुनैद भी उनके साथ नजर आए।

दूसरी बार पिता बने Harry Potter फेम एक्टर रूपर्ट ग्रिंट, फिर घर आई नन्ही परी, शेयर की न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक

हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर से फेमस हुए एक्टर रूपर्ट ग्रिंट के घर फिर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्टर के घर नन्ही परी के पैर पड़े हैं। बेटी के जन्म की गुड न्यूज रूपर्ट ने खुद फैंस को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। इतना ही नहीं,  उन्होंने बेबी की पहली झलक शेयर करते हुए उसका प्यारा सा नाम भी रिवील किया है। इस पोस्ट के बाद एक्टर को खूब बधाइयां मिल रही हैं।


‘KGF’ में फ्लावरपॉट कहे जाने पर श्रीनिधि ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘शोपीस' बनने से कोई दिक्कत नहीं, ये फिल्म मेरा सपना थी 
 ‘केजीएफ’ में एक्टर यश के साथ नजर आईं एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिट 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म ‘केजीएफ’ को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने उनको ‘केजीएफ’ में फ्लावरपॉट कहे जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि उन्हें ‘शोपीस' कहलाने से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि उन्हें शुरू से ही सुपरहिट कन्नड़ फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में पता था।

 

अतुल कुलकर्णी के बाद कश्मीर पहुंचे अली गोनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा-'नफरत इस स्वर्ग को केवल चोट

पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का काला दिन ऐतिहास के उस पन्ने में दर्ज हो गया, जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर लोगों का अब तक आक्रोश जारी है। आम जनता से लेकर सेलिब्रेटीज तक अपने अपने तरीके से इस अटैक पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इन सबके बीच हाल ही में पॉपुलर एक्टर अली गोनी कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पहुंचे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास नोट भी लिखा है।

 

'बिग बॉस 16' फेम अंकित गुप्ता ने खरीदी 2.4 करोड़ की शानदार रेंज रोवर, ड्रीम कार को चूमते आए नजर

 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' फेम एक्टर अंकित गुप्ता कुछ दिनों पहले अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थे, लेकिन इस बार वह नई वजह को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है। अपनी नई कार के साथ अंकित ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है, जिसे उनके दोस्त और फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं।

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा! बोलीं-अब नमस्ते कहने का समय आ गया है
सीमा पाहवा बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सीमा इंडस्ट्री से नाराज चल रही हैं और उन्हें बॉलीवुड से दूरी बनाने का हिंट भी दिया है।

 
 
‘ज्वेल थीफ’ की रिलीज के तीसरे दिन बाबुलनाथ मंदिर पहुंची निकिता दत्ता, नंदी के कान में मांगी मन्नत
एक्ट्रेस निकिता दत्ता इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज के ठीक तीन दिन बाद यह एक्ट्रेस अब हाल ही में मुंबई स्थित बाबुलनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

13/0

1.4

Gujarat Titans

209/4

20.0

Rajasthan Royals need 197 runs to win from 18.2 overs

RR 9.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!