89 साल के धर्मेंद्र ने सेट किए फिटनेस गोल,पूल में उतरकर जमकर की कसरत
Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 11:22 AM

बॉलीवुड के 'हीमैन' यानि एक्टर धर्मेंद्र अब 89 साल के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वह फिटनेस गोल सेट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।जिम में रेग्यूलर वर्कआउट करने से लेकर स्वीमिंग करने तक वे अपने फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं। हाल ही में एक बार...
मुंबई: बॉलीवुड के 'हीमैन' यानि एक्टर धर्मेंद्र अब 89 साल के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वह फिटनेस गोल सेट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।जिम में रेग्यूलर वर्कआउट करने से लेकर स्वीमिंग करने तक वे अपने फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर दिग्गज एक्टर ने स्विमिंग पूल में अपने वर्कआउट सेशन को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।
धर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में वे एक सिंपल टी-शर्ट और कैप पहने हुए पूल में नजर आ रहे हैं और एक ट्यूब के सहारे स्विमिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वे हाथ की एक्सरसाइज और बॉडी मूवमेंट्स के लिए बॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में वे काफी एक्टिव और फ्लेक्सिबल दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में धर्मेंद्र के ट्रेनर की आवाज भी सुनाई दे रही है जो उन्हें एक्सरसाइज के दौरान गाइड कर रहे हैं।
धर्मेंद्र की फिल्मों की बात करें तो 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बादएक्टर को 'इक्कीस' में देखा जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।
Related Story

'मैं सेट पर अकेली थी, वो मेरे..एक्ट्रेस ने किया फिल्ममेकर की गंदी डिमांड का खुलासा

उड़ने की आशा में खुलेंगी रोशनी की पोल, कंवर ढिल्लों ने किए धमाकेदार खुलासे

बेटे के जन्म के 2 महीने बाद पहले वाले अंदाज में लौटीं परिणीति चोपड़ा, पुराने कपड़े में न्यू मॉम की...

भाई की शादी में ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जमकर नाचे ऋतिक रोशन, पिता संग बेटे रेहान-ऋदान ने भी जमाई...

धर्मेंद्र की याद में दोबारा रिलीज होगी ‘यमला पगला दीवाना’, मेकर्स बोले- इसकी री-रिलीज सिर्फ...

दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, पोस्टपोन हुई...

दिवंगत पति धर्मेंद्र की यादों से उबर नहीं पा रहीं हेमा मालिनी, शेयर किया ट्रिब्यूट वीडियो

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में इमोशनल हुईं कंगना रनौत, कहा- हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में स्पीच देते हुए रो पड़ी हेमा मालिनी, कहा- 'वो हर कदम पे स्तंभ बनकर मेरे...

प्रेयर मीट में पत्नी हेमा मालिनी ने किया पति धर्मेंद्र के अधूरे सपने का खुलासा, सनकर रो पड़ेगा दिल