Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 11:32 AM

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं। कई स्टार्स ने तो अपने अपकमिंग काॅन्सर्ट तक पोस्टपोन कर दिए हैं। वहीं अब इस लिस्ट में बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान...
मुंबई: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं। कई स्टार्स ने तो अपने अपकमिंग काॅन्सर्ट तक पोस्टपोन कर दिए हैं। वहीं अब इस लिस्ट में बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। सलमान खान ने अगले महीने यूके में होने वाले अपने टूर 'बॉलीवुड बिग वन शो' को पोस्टपोन कर दिया है। उन्होंने फैंस से माफी मांगी है और नई डेट्स के जल्द ऐलान की तसल्ली भी दी है।
इस टूर में कई सितारे परफॉर्म करने वाले थे। Salman Khan ने कैप्शन में लिखा- 'कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और बहुत दुख के साथ, हमने प्रमोटरों से गुजारिश करने का मुश्किल फैसला लिया है कि वे 'बॉलीवुड बिग वन शो' को पोस्टपोन कर दें। ये मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले थे हालांकि हम समझते हैं कि हमारे फैंस इन परफॉर्मेंस के लिए कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन हमें लगता है कि इस दुख की घड़ी में इसे रोकना ही सही है।'
भाईजान ने आगे लिखा- 'हम इस कारण होने वाली किसी भी निराशा या असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी चाहते हैं। और आपकी समझदारी और समर्थन की गहराई से सराहना करते हैं। शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।'
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में बैसरन घाटी में इंजॉय कर रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने गोली बरसाई। इस हमले में 26 लोग मारे गए। इस हमले से पूरे देश में गुस्सा है। सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं।