Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 05:28 PM

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के निधन को लगभग एक महीना पूरा होने जा रहा है, लेकिन उनका जाना आज भी पूरे हिंदी फिल्म जगत को गहरे शोक में डाले हुए है। बॉलीवुड के इस दिग्गज सितारे को खोना इंडस्ट्री के लिए किसी एक युग के अंत जैसा माना जा रहा है। धर्मेंद्र के...
मुंबई. वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के निधन को लगभग एक महीना पूरा होने जा रहा है, लेकिन उनका जाना आज भी पूरे हिंदी फिल्म जगत को गहरे शोक में डाले हुए है। बॉलीवुड के इस दिग्गज सितारे को खोना इंडस्ट्री के लिए किसी एक युग के अंत जैसा माना जा रहा है। धर्मेंद्र के परिवार के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी उनके जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं। इन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार सलमान खान, जिन पर धरम जी के निधन का असर बेहद गहरा पड़ा है।
सलमान खान कई मौकों पर खुलकर यह स्वीकार कर चुके हैं कि धर्मेंद्र के जाने से उन्हें निजी तौर पर बड़ा झटका लगा है। हाल ही में उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान भी धर्मेंद्र को याद करते हुए अपने दिल की भावनाएं शेयर कीं और बताया कि यह नुकसान वह अभी तक स्वीकार नहीं कर पाए हैं।

उन्होंने कहा- ''मैंने कुछ समय पहले ही पिता समान शख्स (धरम जी) को खोया है। मैंने हमेशा से उनको ही फॉलो किया था, काफी हद तक उन्होंने मुझे प्रेरित किया था। मैंने अपने करियर में जो भी कुछ किया है, वह सब धरम जी से सीखकर ही किया है। गौर करने वाली बात ये है कि दो ही व्यक्ति मेरे जीवन में ऐसे रहे, जिनसे मुझे प्रेरणा मिली, उनमें एक मेरा पिता (सलीम खान) हैं और दूसरे धरम जी थे। वह असल जिंदगी काफी नेक, ईमानदार और अच्छे इंसान थे।''

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान
बीते दिनों बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान को धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक होते देखा गया था। मंच पर वह खुद को रोक नहीं पाए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे।
24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था। 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते इस दुनिया को अलविदा कहा। छह दशकों से भी लंबे अपने शानदार फिल्मी करियर में उन्होंने अनगिनत यादगार फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया। उनकी सादगी, दमदार अभिनय और इंसानियत भरा व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा।