GF गौरी स्प्रैट संग EX वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान, बेटे जुनैद भी दिखे साथ

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 12:51 PM

aamir khan visits ex wife reena dutta s house with girlfriend gauri spratt

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आमिर ने हाल ही में अपनी जिंदगी में तीसरी बार प्यार की एंट्री की बात कबूल की थी। आमिर ने अपने जन्मदिन पर दुनिया के सामने अपनी जिंदगी में गौरी स्प्रैट के होने की...

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आमिर ने हाल ही में अपनी जिंदगी में तीसरी बार प्यार की एंट्री की बात कबूल की थी। आमिर ने अपने जन्मदिन पर दुनिया के सामने अपनी जिंदगी में गौरी स्प्रैट के होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद से वह लगातार गौरी के साथ स्पॉट हो रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

इस बीच आमिर खान का एक नया वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में सुपरस्टार को एक बार फिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ देखा जा सकता है और खास बात तो ये है कि आमिर अपनी लेडी लव के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे थे। इस दौरान  सुपरस्टार के बड़े बेटे जुनैद भी उनके साथ नजर आए।

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो के बाद इंटरनेट यूजर भी इस पर प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह पाए। कई यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्शन दिया। किसी ने हैरानी जाहिर की तो किसी का कहना था कि सुपरस्टार की फैमिली में उनके नए रिश्ते को लेकर कोई समस्या नहीं है तभी तो वह बेटे के साथ अपनी एक्स वाइफ के घर पहुंचे हैं।

 

PunjabKesari

आमिर खान ने हाल ही में नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल पहुंचे थे। इस दौरान आमिर, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए।

PunjabKesari

बता दें आमिर खान ने पिछले महीने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए बताया था कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। दोनों को पहली बार मुंबई में साथ देखा गया था। अपने जन्मदिन पर गौरी को मीडिया से मिलवाते हुए कहा- 'मुझे लगा कि आप सबको उनसे मिलाने का ये एक अच्छा मौका है। फिर हमें छिपना भी नहीं पड़ेगा। वह बैंगलोर से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मुंबई में थीं और हम संयोग से मिले। हम कॉन्टैक्ट में रहे और अब हम साथ हैं। ये सब संयोग से अपने आप ही होता गया।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!