Edited By suman prajapati, Updated: 22 Dec, 2025 04:26 PM

एक्टर रणदीप हुड्डा के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उनकी पत्नी लिन लैशराम प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इसी बीच हाल ही में मॉम-टू-बी लिन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार...
मुंबई. एक्टर रणदीप हुड्डा के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उनकी पत्नी लिन लैशराम प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इसी बीच हाल ही में मॉम-टू-बी लिन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
लिन लैशराम ने शेयर कीं बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
लिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन की कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह काफी खुश और सुकून भरे मूड में नजर आ रही हैं। पति रणदीप हुड्डा उनकी खुशियों में उनका पूरा साथ दे रहे हैं। इस खास मौके पर लिन के कुछ करीबी दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ लिन ने कैप्शन में लिखा-‘प्यार, दोस्तों के साथ हंसी और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ पूरा हुआ जन्मदिन का जश्न। आने वाले समय में एक और प्यारी सी खुशखबरी। जन्मदिन की शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’

2023 में रचाई थी शादी
बता दें, रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने साल 2023 में शादी रचाई थी। दोनों ने मणिपुर के इंफाल में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे, जिसकी तस्वीरें उस समय खूब वायरल हुई थीं। वहीं, अब ये कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार है।

वर्कफ्रंट पर रणदीप हुड्डा
अगर रणदीप हुड्डा के काम की बात करें तो वह हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था। आने वाले समय में रणदीप कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं, जिनमें मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ शामिल हैं।