तीसरी बार मां बनी 23 साल की कुंवारी एक्ट्रेस! घर आई नन्हीं परी, 21 की उम्र से पाल रहीं 2 बच्चे

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 11:08 AM

sreeleela welcomes baby girl into her life

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा 2' के फेमस सॉन्ग 'किसिक' से चर्चा में आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। श्रीलीला ने अपने घर में एक छोटी सी बच्ची का स्वागत किया है।श्रीलीला ने अपनी जिंदगी में आई इस...

मुंबई: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा 2' के फेमस सॉन्ग 'किसिक' से चर्चा में आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। श्रीलीला ने अपने घर में एक छोटी सी बच्ची का स्वागत किया है।श्रीलीला ने अपनी जिंदगी में आई इस नन्ही परी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

इन तस्वीरों में उस बच्ची को श्रीलीला मां की तरह प्यार करती दिख रही हैं। पहली फोटो में श्रीलीला बच्ची के गालों को किस करती दिख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में बच्ची के साथ श्रीलीला कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराती हुईं पोज़ दे रही हैं।इन तस्वीरों के साथ श्रीलीला ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा-घर में एक नई सदस्य, सीधे दिल पर हमला। हालांकि उन्होंने ये क्लियर नहीं किया है कि ये बच्ची उनके घर के परिवार की कोई सदस्य है या फिर उन्होंने बच्ची गोद ली है।

PunjabKesari

अनाथालय से दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया था 

 

श्रीलीलाने 2022 में यानी 21 साल की उम्र में, अनाथालय से दो दिव्यांग बच्चों - गुरु और शोभिता को गोद लिया था। ये साबित करता है कि श्रीलीला टैलेंटेड होने के साथ-साथ बड़ा दिल भी रखती हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sreeleela (@sreeleela14)

बता दें कि 14 जून 2001 को जन्मी श्रीलीला ने कन्नड़ फिल्म किस से फिल्मी जगत में डेब्यू किया। एक्टर होने के अलावा वह एक ट्रेन भरतनाट्यम डांसर भी हैं और उन्होंने 2021 में अपनी एमबीबीएस की डिग्री भी पाई, जिससे साफ पता चलता है कि वो ऑल राउंडर हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

काम की बात करें तो इन दिनों श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी' फ्रेंचाइजी की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के टीज़र में कार्तिक आर्यन को एक नए लुक के साथ 'तू मेरी ज़िंदगी' गाते हुए दिखाया गया।


 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!