Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 11:08 AM

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा 2' के फेमस सॉन्ग 'किसिक' से चर्चा में आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। श्रीलीला ने अपने घर में एक छोटी सी बच्ची का स्वागत किया है।श्रीलीला ने अपनी जिंदगी में आई इस...
मुंबई: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा 2' के फेमस सॉन्ग 'किसिक' से चर्चा में आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। श्रीलीला ने अपने घर में एक छोटी सी बच्ची का स्वागत किया है।श्रीलीला ने अपनी जिंदगी में आई इस नन्ही परी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में उस बच्ची को श्रीलीला मां की तरह प्यार करती दिख रही हैं। पहली फोटो में श्रीलीला बच्ची के गालों को किस करती दिख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में बच्ची के साथ श्रीलीला कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराती हुईं पोज़ दे रही हैं।इन तस्वीरों के साथ श्रीलीला ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा-घर में एक नई सदस्य, सीधे दिल पर हमला। हालांकि उन्होंने ये क्लियर नहीं किया है कि ये बच्ची उनके घर के परिवार की कोई सदस्य है या फिर उन्होंने बच्ची गोद ली है।

अनाथालय से दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया था
श्रीलीलाने 2022 में यानी 21 साल की उम्र में, अनाथालय से दो दिव्यांग बच्चों - गुरु और शोभिता को गोद लिया था। ये साबित करता है कि श्रीलीला टैलेंटेड होने के साथ-साथ बड़ा दिल भी रखती हैं।
बता दें कि 14 जून 2001 को जन्मी श्रीलीला ने कन्नड़ फिल्म किस से फिल्मी जगत में डेब्यू किया। एक्टर होने के अलावा वह एक ट्रेन भरतनाट्यम डांसर भी हैं और उन्होंने 2021 में अपनी एमबीबीएस की डिग्री भी पाई, जिससे साफ पता चलता है कि वो ऑल राउंडर हैं।
काम की बात करें तो इन दिनों श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी' फ्रेंचाइजी की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के टीज़र में कार्तिक आर्यन को एक नए लुक के साथ 'तू मेरी ज़िंदगी' गाते हुए दिखाया गया।