Bollywood Top 10: कुणाल कामरा की गिरफ्तारी पर लगी रोक, मां बनने वाली हैं शर्मिन सहगल!

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Apr, 2025 06:05 PM

kunal kamra sharmin to sharmin sehgal read bollywood top news

कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खबर है कि  कुणाल कामराकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है हालांकि केस अभी जारी है। खार पुलिस द्वारा जो केस दर्ज है उसे रद्द नहीं किया गया है।  वहीं, फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर...

मुंबई.  कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खबर है कि  कुणाल कामराकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है हालांकि केस अभी जारी है। खार पुलिस द्वारा जो केस दर्ज है उसे रद्द नहीं किया गया है।  वहीं, फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर किलकारी गूंजने वाली है। खबरें हैं कि संजय लीला भंसाली की भतीजी और ‘हीरामंडी’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल मां बनने वाली हैं। कहा जा रहा है कि शर्मिन सहगल प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत भी करने वाली हैं। आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

हम मासूमों को नहीं मारते, ना गायत्री मंत्र.. पहलगाम अटैक पर देवोलीना भट्टाचार्जी का ट्वीट

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। हमले में जो लोग शहीद हुए वो ज्यादातर हिंदू पर्यटक थे। इस हमले के बाद देशवासियों में गुस्सा भरा हुआ है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी भड़की हुई हैं।वह इसपर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने एक नया ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कह रहे हैं कि देश को मत बांटो। हिंदू-मुसलमान मत करो। एक्ट्रेस ने साफ कहा है कि हिंदुस्तान पहले से ही बंटा हुआ है।देवोलिना भट्टाचार्जी ने X पर लिखा, 'हमें बांटना क्या होता है भाई? पहले से ही डिवाइड हैं... इसी डिवाइड के चलते ही हिंदुस्तान-पाकिस्तान बना था... इतिहास भूल गए क्या?? यहां से वहां हिंदुस्तानी नहीं गए हैं मासूम नागरिकों को गोली मारने और ना ही गायत्री मंत्र पढ़ने... वो आ रहे हैं यहां वो भी बार-बार... मैं तो कहती हूं मोदी जी... उड़ा ही दीजिए इनके अस्तित्व को एक ही बार में।'

काला दिन और नम आंखें...मुस्लिम होने के नाते हिना ने हिंदुओं से मांगी माफी,बोलीं- 'हमें अलग-थलग ना करें, वो हमें बांटना चाहते हैं'

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं टीवी की ‘अक्षरा’ उर्फ  एक्ट्रेस हिना खान इस समय काफी शर्मिंदा है। 22 अप्रैल को जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हिंदुओं को टारगेट करते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वो मंजर देख हिना शर्मसार हैं।  एक मुस्लिम होने के नाते उनका दिल टूट गया है। उन्होंने साथी भारतीयों से माफी मांगी है। उन्होंने लोगों से ना बंटने की गुजारिश की है। आखिरी में उन्होंने न्याय की मांग की है।

संजय लीला भंसाली के घर गूंजेगी किलकारी! शादी के 17 महीने बाद मां बनने वाली है 29 की Sharmin Segal

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर किलकारी गूंजने वाली है। खबरें हैं कि संजय लीला भंसाली की भतीजी और ‘हीरामंडी’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल मां बनने वाली हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि शर्मिन सहगल प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत भी करने वाली हैं।   

'द ट्वाइलाइट सागा' एक्ट्रेस ने GF से की शादी, वाइफ संग लिपलाॅक करती दिखी स्कर्ट में दुल्हन बनी क्रिस्टन

'द ट्वाइलाइट सागा' से दुनियाभर में फेमस हुई  क्रिस्टन स्टीवर्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई सालों से हसीना राइटर और एक्ट्रेस डायलन  मेयर के साथ रिलेशनशिप में थीं। अब उन्होंने अपनी 37 साल की गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। वैसे तो दोनों हसीनाएं 20 अप्रैल को ही शादी के बंधन में बंध गई थीं लेकिन डायलन ने चार दिन बाद वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं।

फैन के घर जाकर हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा ने मांगी माफी, लाइव काॅन्सर्ट में गिरेबान पकड़ कहे थे अपशब्द 

हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के म्यूजिक वीडियो आए दिन आते रहते हैं।अपने गानों की वजह से फैंस के बीच खूब पॉपुलर मासूम शर्मा अब किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए थे।मासूम पर फैन के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था। दरअसल, ये मामला 22 मार्च का है जब मासूम ने अपने लाइव शो के दौरान प्रवेश का गिरेबान पकड़ लिया था और उसे अपशब्द कहे थे जिसके बाद प्रवेश ने मासूम के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर कर दिया था।मासूम ने अब अपने फैन प्रवेश बागोरिया से माफी भी मांग ली।वीरवार को मासूम अपने फैन प्रवेश से मिलने के लिए गुरुग्राम आए थे। जहां पर उन्होंने माफी मांगी और कहा मनमुटाव दूर हुआ।

61 की उम्र में दूल्हा बनेंगे ब्रैड पिट ! एंजेलिना जोली से तलाक के बाद गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट तीसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। 61 की उम्र में वह अपनी जिंदगी में एक नई पारी शुरू करने वाले हैं। खबर है कि एक्‍टर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन को प्रपोज किया है।  दोनों साल 2022 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।  

कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खबर है कि  कुणाल कामराकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है हालांकि केस अभी जारी है। खार पुलिस द्वारा जो केस दर्ज है उसे रद्द नहीं किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कामरा के खिलाफ दर्ज मामले में चार्जशीट दाखिल होने तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।    

 

मुंबई में हुई 'फुले' की  विशेष स्क्रीनिंग, काला बैज पहनकर टीम ने पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध
सामाजिक सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'फुले' आज 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले 24 अप्रैल की शाम मुंबई में इस खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां फिल्म की पूरी टीम नजर आई। लेकिन इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो था टीम मेंबर्स के हाथ में पहने गए काले रंग के पिन बैज। इन बैज के पहनने के पीछे टीम का खास मकसद था।

 

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर’, कहा- भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने वाले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं
22 अप्रैल में मासूम हिंदूओं पर हुए पहलगाम आतंकी हमले से देशवासी काफी सहमे हुए हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ को लेकर मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। प्रोड्यूसर कनु चौहान ने बताया कि ये फिल्म अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।
  

पहलगाम आतंकी हमले से आहत अरिजीत सिंह का बड़ा फैसला, रद्द किया चेन्नई कॉन्सर्ट
 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, जिससे आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज तक गमगीन हैं। इस आतंकी हमले से आहत अब हाल ही में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना आगामी कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है।   

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!