कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 03:24 PM

bombay hc shields kunal kamra from arrest in shinde traitor remark case

कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खबर है कि  कुणाल कामराकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है हालांकि केस अभी जारी है। खार पुलिस द्वारा जो केस दर्ज है उसे रद्द नहीं किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कामरा के खिलाफ दर्ज...

मुंबई:  कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खबर है कि  कुणाल कामराकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है हालांकि केस अभी जारी है। खार पुलिस द्वारा जो केस दर्ज है उसे रद्द नहीं किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कामरा के खिलाफ दर्ज मामले में चार्जशीट दाखिल होने तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।  

PunjabKesari

कुणाल कामरा ने हाल ही में कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई में उन्हें जान का खतरा है। इस वजह से वो अपना बयान चेन्नई में ही दर्ज कराएंगे। इस पर भी हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए थे कि वो चेन्नई पुलिस की मदद से कामरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करें।

 

PunjabKesari

वहीं कोर्ट ने ये भी कहा कि जब तक कामरा की याचिका पर आखिरी फैसला नहीं लिया जाता तब तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी जाए। ये आदेश न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल और न्यायमूर्ति एम.एस. मोडक की टू मेंबर बेंच ने दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन पर अन्य आरोपपत्र दाखिल किया जाता है तो निचली अदालत उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।

PunjabKesari

बता दें कामरा के खिलाफ ये मामला उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट और लाइव शो में विवादित बयान देने के चलते दर्ज कराया गया है। कामरा ने मुंबई के हैबिटेट क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी सुनाई थी जिस वजह से पूरा मामला गरमा गया। अब हाईकोर्ट ने कामरा को मामले की अगली सुनवाई तक उन्हें अंतरिम राहत प्रदान की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!