थोड़ी मस्ती, थोड़ी शरारत.... इटली में बेटे संग विक्रांत मैसी का वेकेशन, सिर पर बड़ी सी हैट लगाए क्यूट लगे वर्धन
Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jun, 2025 02:33 PM

बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे वरदान के साथ इटली के नेपल्स में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। इस वेकेशन ट्रिप से विक्रात ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीर में बाप-बेटा कैफे में नजर आ रहे...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे वरदान के साथ इटली के नेपल्स में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। इस वेकेशन ट्रिप से विक्रात ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीर में बाप-बेटा कैफे में नजर आ रहे हैं। वर्धन ने पोल्का डॉट्स वाली बड़ी सनहैट पहनी है जो बहुत प्यारी लग रही है। दूसरी तस्वीर में विक्रांत अपने बेटे को प्यार से देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
विक्रांत की प्यारी सी पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारे भी कमेंट करते नजर आए।विक्रांत ने साल 2022 में लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी की थी। इस साल फरवरी में उन्होंने बेटे वरदान का वेलकम किया। विक्रांत ‘छपाक’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘लव हॉस्टल’ और ‘12वीं फेल’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर फैंस के बीच खास स्थान बनाने में सफल रहे।
Related Story

कबीर बहिया संग कृति का वेकेशन: क्रूज पर कपल ने बिताए रोमांटिक पल, कलरफुल बिकिनी में हसीन लगीं...

‘बॉर्डर 2’ के सेट से वीडियो शेयर कर दिलजीत ने अटकलों को किया सिरे से खारिज, शूटिंग के दौरान क्रू के...

‘मस्ती’ फेम तारा शर्मा के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के करियर को शेप देने वाले सचिव का...

बेटे अरहान संग वेकेशन पर मलाइका अरोड़ा,कभी डीपनेक ड्रेस तो कभी कभी को-अर्ड सेट में दिखाया किलर लुक

9 साल पहले मिस इंडिया बनने वाली हसीना बनीं सिंगर बब्बल राय की दुल्हनिया, कांजीवरम साड़ी के बाद...

बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा

‘मालिक’ और ‘सरबाला जी’ फिल्मों की पायरेसी रोकने के लिए कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम, 56 वेबसाइट्स पर...

धोखाधड़ी केस में एक्टर श्रेयस तलपड़े को बड़ी राहत, SC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

सगाई के बाद वेकेशन पर निकलीं अर्जुन कपूर की बहन अंशूला, मंगेतर रोहन ठक्कर संग हुईं रोमांटिक

पत्नी आलिया संग लंदन में रणबीर कपूर का वेकेशन, फैन संग पोज देते की तस्वीरें वायरल